Jashpur news: छत्तीसगढ़ में अवैध प्रवासियों-किराएदारों की जांच, ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, शहर में 32 बाहरी व्यक्तियों की पहचान

Investigation of illegal migrants: यदि मकान मालिक किराएदारों की जानकारी संबंधित थाने में जमा नहीं करता है व किराएदार किसी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तब संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 05:04 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 4:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुनकुरी में अवैध प्रवासियों व संदिग्ध किरायदारों की जांच
  • कुनकुरी टाउन में 32 बाहरी व्यक्तियों की पहचान
  • पुलिस के द्वारा किराएदारों का सत्यापन

जशपुर: Investigation of illegal migrants-tenants in Chhattisgarh जशपुर पुलिस ने मकान मालिकों से अपील की है कि, नए किरायेदार को मकान देने के पूर्व उनके समस्त जानकारी व पहचान दस्तावेज, पुलिस द्वारा जारी किए गए फार्म में भरकर संबंधित थाने में अवश्य जमा करें, पुलिस के द्वारा किराएदारों का सत्यापन किया जावेगा व निगरानी रखी जावेगी। यदि मकान मालिक किराएदारों की जानकारी संबंधित थाने में जमा नहीं करता है व किराएदार किसी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तब संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

read more: Damoh Road Accident: आपस में भिड़े ट्रक और बाइक, हादसे में दम्पति की मौत, बेटी घायल

आपको बता दें कि जशपुर जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराध की रोकथाम हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर रविवार सुबह पांच बजे से कुनकुरी में अवैध प्रवासियों व संदिग्ध किरायदारों की जांच हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा संपूर्ण कुनकुरी टाउन में 32 बाहरी व्यक्तियों की पहचान की गई, जो कि पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड से आकर किराएदार के रूप में रह रहे थे।

अधिकांश व्यक्ति फेरी लगाने वाले व ठेका मजदूर

Investigation of illegal migrants-tenants in Chhattisgarh पुलिस ने बताया कि यहां अधिकांश व्यक्ति फेरी लगाने व ठेका मजदूर के रूप में कार्य करते हैं। पुलिस के द्वारा उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड, जैसे अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, दस्तावेजों की सत्यता के संबंध में जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस के द्वारा सभी बाहरी व्यक्तियों का फिंगरप्रिंट, लेकर डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन बाहरी व्यक्तियों की पहचान करना है जो कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे किराए के मकान में रह रहे हैं, जिनके द्वारा कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है।

read more: डीसीएम श्रीराम की फेनेस्टा ने 44 करोड़ रुपये में खरीदी डीएनवी ग्लोबल में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी

पुलिस ने किराएदारों के संबंध में जानकारी थाने में नहीं देने पर, चार मकान मालिकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध प्रवासियों के संबंध में जांच पड़ताल हेतु, जशपुर पुलिस का जो अभियान चल रहा है, उसके तहत आज कुनकुरी में अभियान चलाया गया। दस्तावेजों की जांच की जा रही है, कुछ मकान मालिक जो किराएदारों की जानकारी नहीं दिए थे, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जावेगी।

मकान मालिक को किरायेदार की जानकारी कहाँ और कैसे जमा करनी है?

उत्तर: मकान मालिक को किरायेदार की पूरी जानकारी (जैसे – नाम, पता, आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि) पुलिस द्वारा निर्धारित फार्म में भरकर संबंधित स्थानीय थाने में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। यह प्रक्रिया किरायेदार के सत्यापन और निगरानी के लिए है।

यदि मकान मालिक किरायेदार की जानकारी थाने में नहीं देता है तो क्या कार्रवाई होगी?

उत्तर: अगर मकान मालिक किरायेदार की जानकारी थाने में नहीं देता है और वह किरायेदार किसी अपराध में लिप्त पाया जाता है, तो मकान मालिक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में 4 मकान मालिकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस इस अभियान में किस तरह की जांच कर रही है?

उत्तर: पुलिस द्वारा: किरायेदारों के दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड) की जांच, उनकी फिंगरप्रिंट लेकर एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, फर्जी दस्तावेजों के सहारे रहने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

यह अभियान किन क्षेत्रों में चलाया जा रहा है और इसमें किन राज्यों से आए लोग मिले हैं?

उत्तर: यह विशेष सर्च अभियान कुनकुरी टाउन (जशपुर जिला) में चलाया गया। यहां कुल 32 बाहरी व्यक्ति पाए गए जो कि पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से आए थे और किरायेदार के रूप में रह रहे थे।