Jabalpur Fake IPS: 9वीं पास लड़के ने उड़ा दी कई थानेदारों की नींद, एसपी बनकर करता था फोन, आवाज बदलकर ऐसे देता था ठगी को अंजाम

9वीं पास लड़के ने उड़ा दी कई थानेदारों की नींद, Jabalpur News: 19-year-old youth arrested for demanding money from police station incharges posing as SP

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:17 AM IST
HIGHLIGHTS
  • महिला IPS बनकर फोन कर रहा था ठगी
  • महिला की आवाज में बात कर थाना प्रभारियों को देता था निर्देश
  • महिला अधिकारियों की डीपी लगाकर झाड़ता था रौब

जबलपुरः Jabalpur Fake IPS:  मध्यप्रदेश में जबलपुर के नौवीं पास एक युवक ने पूरे सिस्टम को फेल कर दिया। गरीबी में पले बढ़े सिर्फ 19 साल के इस शातिर ठग ने महिलाओं की आवाज़ निकालने के साथ पुलिस की कार्यशैली भी सीख ली। 9वीं पास संकेत ने चार राज्यों की महिला आईपीएस अधिकारियों का डेटा निकाला और एक ख़ास तरह की ठगी का सिलसिला शुरु कर दिया। गुनाह तब रुका जब यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Top Govt Schemes For Farmers: अब किसानों के अच्छे दिन! सरकार की टॉप 5 स्कीमें जो बदल सकती है किस्मत, फ्री बीमा और सालाना 6000 हजार तक का लाभ 

Jabalpur Fake IPS:  मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के पाटन में रहने वाले संकेत यादव के पिता उमाशंकर यादव दिव्यांग हैं। माँ चाय का ठेला लगाती है। संकेत ने गरीबी के जाल से निकलने की ठानी और काम ढूंढने के बहाने उज्जैन चला गया। उज्जैन में संकेत ने एक ग्राहक सेवा केंद्र में सफाई कर्मी का काम किया। यहां अक्सर पुलिस कर्मी आते-जाते थे, जिन्हें देख देखकर उसने पुलिस की बातचीत करने का अंदाज़ और पुलिसिया रौब झाड़ना भी सीख लिया। एक और बात ये कि संकेत महिलाओं की आवाज़ निकालने में माहिर था। उसके दिमाग में एक बदमाशी सूझी जो देखते ही देखते बड़े अपराध में बदल गई। संकेत ने देश भर की महिला आईपीएस अधिकारियों का डेटा खंगालना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया के ज़रिए उसने यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की कई महिला आईपीएस अधिकारियों की फोटो हासिल कर ली। फिर क्या था संकेत ने अलग अलग नंबर्स पर वॉट्सएप शुरु किया और उनमें महिला आईपीएस अधिकारियों की डीपी लगानी शुरु कर दी। संकेत अब महिला आईपीएस अधिकारियों की आवाज़ निकालकर दूसरे जिलों के थाना प्रभारियों को फोन लगाने लगा।

Read More : Anjali Arora ने फैंस के ‘दिलों में चलाई छुरियां’, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने 

ठगी की कई वारदातों को दिया अंजाम

संकेत खुद को किसी जिले की महिला आईपीएस बताकर दूसरे जिले के थाना प्रभारियों को फोन लगाता। कहता है कि वहां के किसी ग्राहक सेवा केंद्र में अवैध वसूली और फर्जीवाड़ा चल रहा है। थाना प्रभारी संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र में जाते तो संकेत थाना प्रभारियों से उनकी बात करवाने को कहता। फिर मामला रफा दफा करवाने के नाम पर संकेत ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को एक क्यू आर कोड भेजता और उनसे मनचाही रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेता। बताते हैं कि संकेत ने इस तरह यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया। सिलसिला तब थमा जब उसने यूपी के कासगंज जिले की महिला एसपी अंकिता शर्मा की डीपी लगाकर ठगी की कोशिश की। ख़बर महिला आईपीएस अंकिता शर्मा तक पहुंती और उनके निर्देश पर कासगंज पुलिस की सायबर सैल ने जांच शुरु कर दी। कॉल ट्रेसिंग और मोबाईल लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम ने आखिरकार संकेत को धर दबोचा।

Read More : Loan EMI Calculator: लोन की EMI भारी लग रही है? अपनाएं ये 5 आसान ट्रिक और पाएं राहत

शातिर ठग से कासगंज पुलिस कर रही पूछताछ

कासगंज पुलिस के हत्थे में आए आरोपी संकेत से जब पुलिस ने महिलाओं की आवाज़ में बात करवाई तो वो भी दंग रह गए। संकेत ने हूबहू महिला की आवाज़ और पुलिसिया रौब के साथ एक पुलिस अधिकारी से बात की। तब पुलिस अधिकारियों को भी समझ आया कि कैसे नौंवीं पास संकेत ने पूरे सिस्टम को हिला रखा था। आरोपी के खिलाफ इस तरह की ठगी के कई मामले दर्ज किए जा सकते हैं। फिलहाल यूपी की कासगंज पुलिस जबलपुर के इस नौवीं पास शातिर ठग से पूछताछ कर रही है।

इस युवक ने कैसे किया ठगी को अंजाम?

युवक ने महिला IPS अधिकारियों की डीपी लगाकर अलग-अलग थानों के प्रभारियों को फोन किया और वसूली के नाम पर QR कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करवाए।

कौन-कौन से राज्यों में ठगी की गई?

यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में इसने ठगी की घटनाएं कीं।

आरोपी कौन है और उसकी शिक्षा कितनी है?

आरोपी का नाम संकेत यादव है, जो जबलपुर का रहने वाला है और केवल 9वीं पास है।

आरोपी कैसे पकड़ा गया?

यूपी की कासगंज पुलिस ने कॉल ट्रेसिंग और मोबाइल लोकेशन के ज़रिए आरोपी को गिरफ्तार किया।

क्या आरोपी के खिलाफ और भी केस दर्ज होंगे?

हां, पुलिस को शक है कि आरोपी ने कई जगहों पर इस तरह की वारदातें की हैं, इसलिए अन्य मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं।