Jaisalmer News: जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, पानी सेभरे गड्ढे में डूबे चार मासूम भाई-बहन की मौत, एक ही परिवार में पसरा मातम

जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव में "गड्ढे में डूबने" से चार भाई-बहनों की मौत हो गई। यह गड्ढा खेत के पास खोदा गया था, जो बारिश के पानी से भर गया था। इसमें ही बच्चे खेलते समय गिरकर डूब गए।

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 12:10 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 12:11 PM IST

Jaisalmer News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जैसलमेर में दर्दनाक हादसा,
  • गड्ढे में डूबे चार मासूम भाई-बहन,
  • एक ही परिवार में पसरा मातम

जैसलमेर/रंजन दवे : Jaisalmer News: जैसलमेर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से चार भाई-बहनों की मौत हो गई। बच्चे घर के नजदीक खेत में खोदे गए गड्ढे के पास खेल रहे थे। इसी दौरान वे गड्‌ढे में गिर गए और डूब गए।

Read More : Morena Rape News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार! सौतेले पिता ने मासूम बेटी से किया रेप, चीखने की आवाज सुनकर पहुंची मां, फिर…

Jaisalmer News: हादसा जैसलमेर के पोकरण के नई मंगोलाई गांव में बीती देर शाम हुआ जहां नई मंगोलाई निवासी हुजूर खां के बेटे अहमद , मोहम्मद , और बेटी रिजवाना व शहनाज की डूबने से मौत हो गयी है। सभी की आयु तीन से 12 वर्ष के बीच बताई गई है । चारों बच्चे घर के नजदीक खेत में खोदे गए गड्ढे के पास खेल रहे थे। गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था।

Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल

Jaisalmer News: इसी दौरान चारों पानी में डूब गए। जब बच्चे नहीं दिखे तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान गड्‌ढे पर नजर गई तो उन्हें उसके अंदर बच्चे दिखाई दिए। अस्पताल आने पर सभी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हुजूर खां के पांच बच्चे थे। अब केवल डेढ़ साल का बेटा बचा है।

जैसलमेर हादसे में "गड्ढे में डूबने" से कितने बच्चों की मौत हुई?

जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव में "गड्ढे में डूबने" से चार भाई-बहनों की मौत हो गई।

यह "गड्ढा" कहाँ और किस उद्देश्य से खोदा गया था?

यह गड्ढा खेत के पास खोदा गया था, जो बारिश के पानी से भर गया था। इसमें ही बच्चे खेलते समय गिरकर डूब गए।

क्या "गड्ढे में डूबने" से हुई मौतों को रोका जा सकता था?

हां, यदि खुले गड्ढों को समय रहते ढका जाता या चेतावनी बोर्ड लगाए जाते, तो "गड्ढे में डूबने" जैसी घटनाएं रोकी जा सकती थीं।

"गड्ढे में डूबने" से बचाव के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है?

प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खुले गड्ढों की पहचान कर उन्हें भरने या सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

क्या ऐसी घटनाओं के लिए कोई मुआवजा या सहायता राशि दी जाती है?

हां, "गड्ढे में डूबने" जैसी अप्राकृतिक मौतों पर सरकार की ओर से आपदा राहत निधि के तहत मुआवजा दिया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया प्रशासन तय करता है।