Home » Ibc24 Originals » Jaisalmer News: Four innocent siblings drowned in a water-filled pit in Jaisalmer
Jaisalmer News: जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, पानी सेभरे गड्ढे में डूबे चार मासूम भाई-बहन की मौत, एक ही परिवार में पसरा मातम
जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव में "गड्ढे में डूबने" से चार भाई-बहनों की मौत हो गई। यह गड्ढा खेत के पास खोदा गया था, जो बारिश के पानी से भर गया था। इसमें ही बच्चे खेलते समय गिरकर डूब गए।
Publish Date - July 10, 2025 / 12:10 PM IST,
Updated On - July 10, 2025 / 12:11 PM IST
Jaisalmer News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जैसलमेर में दर्दनाक हादसा,
गड्ढे में डूबे चार मासूम भाई-बहन,
एक ही परिवार में पसरा मातम
जैसलमेर/रंजन दवे : Jaisalmer News: जैसलमेर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार भाई-बहनों की मौत हो गई। बच्चे घर के नजदीक खेत में खोदे गए गड्ढे के पास खेल रहे थे। इसी दौरान वे गड्ढे में गिर गए और डूब गए।
Jaisalmer News: हादसा जैसलमेर के पोकरण के नई मंगोलाई गांव में बीती देर शाम हुआ जहां नई मंगोलाई निवासी हुजूर खां के बेटे अहमद , मोहम्मद , और बेटी रिजवाना व शहनाज की डूबने से मौत हो गयी है। सभी की आयु तीन से 12 वर्ष के बीच बताई गई है । चारों बच्चे घर के नजदीक खेत में खोदे गए गड्ढे के पास खेल रहे थे। गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था।
Jaisalmer News: इसी दौरान चारों पानी में डूब गए। जब बच्चे नहीं दिखे तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान गड्ढे पर नजर गई तो उन्हें उसके अंदर बच्चे दिखाई दिए। अस्पताल आने पर सभी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हुजूर खां के पांच बच्चे थे। अब केवल डेढ़ साल का बेटा बचा है।