Jija Sali Love Story: अपनी ही दीदी की सौतन बन गई बहन! शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ हुई फरार, पहली नजर में हो गया था दोनों में प्यार

अपनी ही दीदी की सौतन बन गई बहन! Jija Ran Away with Sali From Home for Marriage in Lalitpur

Jija Sali Love Story: अपनी ही दीदी की सौतन बन गई बहन! शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ हुई फरार, पहली नजर में हो गया था दोनों में प्यार

UP News. Image Source- IBC24

Modified Date: July 15, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: July 15, 2025 9:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादी के 1 महीने बाद पत्नी जीजा संग फरार, CCTV में कैद हुई घटना।
  • ₹2 लाख कैश और गहने लेकर भागी महिला, घर से जरूरी दस्तावेज भी ले गई।
  • जीजा पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, उसी ने शादी कराई थी।

ललितपुरः Jija Ran Away with Sali From Home आधुनिकता के इस दौर में हम जितनी तेजी से पुराने रीति रिवाज को खत्म करते जा रहे हैं उतनी ही तेजी से हम मार्यादाओं को भी लांघ रहे हैं। इस बात की बानगी तब देखने को मिलती है जब मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तेदारों से रेप, शादी सहित अन्य तरह की घटनाएं सामने आती है। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सामने आया है। यहां शादी के महज एक महीने बाद एक युवती अपने जीजा के साथ फरार हो गई।

Read More : CG News: ऑपरेशन सिंदूर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव, सीएम साय बोले- यह भारत की ताकत, संकल्प और वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण 

Jija Ran Away with Sali From Home मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला तालबेहट क्षेत्र के कदीरपुर सरफयाना गांव का है, जहां 22 वर्षीय बिलाल खान ने 11 जून को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी शबनम (20) से शादी की थी, लेकिन 10 जुलाई की रात शबनम चुपचाप घर से निकल गई और अपने जीजा आशिक खान के साथ फरार हो गई। बिलाल ने बताया कि घटना वाली रात वह पत्नी शबनम के साथ कमरे में सो रहा था। करीब रात 1 बजे उसकी नींद खुली तो पत्नी गायब थी। पहले घर में तलाश की, फिर मेन गेट तक पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। शक होने पर सीसीटीवी चेक किया तो पत्नी जीजा आशिक की कार में बैठकर जाती दिखी।

 ⁠

Read More : HDFC Life Results: HDFC की कंपनी ने दिखाई कमाई की ताकत, लेकिन निवेशकों ने दिखाई बाहर निकलने की राह 

बिलाल का आरोप है कि शबनम घर से करीब 2 लाख रुपए नकद, शादी के गहने और बहन की शादी के लिए रखे पैसे भी लेकर चली गई। अलमारी चेक करने पर पता चला कि कई जरूरी सामान भी गायब हैं। बिलाल ने बताया कि उसकी शादी की बात आशिक खान ने ही चलाई थी, जो उसकी पत्नी शबनम का जीजा है। 12 साल पहले आशिक की शादी शबनम की बड़ी बहन सायना से हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।