Jyoti Malhotra Spy Case, image source: Jyoti Malhotra instagram
लखनऊ: Jyoti Malhotra Spy Case, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘TravelWithJo’ पर प्रदेश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों — जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर, और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों — के वीडियो पाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने न सिर्फ इन स्थानों पर बार-बार जाकर ब्लॉग बनाए, बल्कि इन धार्मिक स्थलों की लोकेशन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी अपने वीडियो में साझा कीं। कई वीडियो में वह घाटों, मंदिरों और उनके आसपास के इलाकों को विस्तार से दिखाते हुए नजर आती हैं।
read more: Ghazipur News: काशी दास बाबा की पूजा कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा.. चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप
विशेष रूप से एक वीडियो में, ज्योति अयोध्या के एक होटल की खिड़की से राम मंदिर की दूरी दिखाते हुए नजर आती है। इन गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इन धार्मिक स्थलों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि ज्योति का संपर्क दानिश नामक व्यक्ति से भी था, जो पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत बताया जा रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत और उनके साथ मौजूद वीडियो अब जांच के दायरे में हैं।
एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस बात का पता लगाया जाए कि ज्योति किन-किन स्थानों पर गई? उसने किस उद्देश्य से यह वीडियो बनाए? इन यात्राओं के दौरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही?
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर, राम जन्मभूमि परिसर और वृंदावन धाम जैसे स्थान न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ और जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। आने वाले दिनों में ज्योति से और भी पूछताछ की जा सकती है।