Jyoti Malhotra Spy Case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियों से अलर्ट पर यूपी पुलिस, धार्मिक स्थलों के बनाए थे वीडियो

Jyoti Malhotra Spy Case: एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस बात का पता लगाया जाए कि ज्योति किन-किन स्थानों पर गई? उसने किस उद्देश्य से यह वीडियो बनाए? इन यात्राओं के दौरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही?

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 03:10 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 03:12 PM IST

Jyoti Malhotra Spy Case, image source: Jyoti Malhotra instagram

HIGHLIGHTS
  • ज्योति ने धार्मिक स्थानों पर बार-बार जाकर ब्लॉग बनाए
  • धार्मिक स्थलों की लोकेशन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी वीडियो में साझा की
  • ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘TravelWithJo’ पर प्रदेश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के वीडियो

लखनऊ: Jyoti Malhotra Spy Case, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘TravelWithJo’ पर प्रदेश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों — जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर, और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों — के वीडियो पाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने न सिर्फ इन स्थानों पर बार-बार जाकर ब्लॉग बनाए, बल्कि इन धार्मिक स्थलों की लोकेशन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी अपने वीडियो में साझा कीं। कई वीडियो में वह घाटों, मंदिरों और उनके आसपास के इलाकों को विस्तार से दिखाते हुए नजर आती हैं।

read more: Ghazipur News: काशी दास बाबा की पूजा कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा.. चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप

विशेष रूप से एक वीडियो में, ज्योति अयोध्या के एक होटल की खिड़की से राम मंदिर की दूरी दिखाते हुए नजर आती है। इन गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इन धार्मिक स्थलों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि ज्योति का संपर्क दानिश नामक व्यक्ति से भी था, जो पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत बताया जा रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत और उनके साथ मौजूद वीडियो अब जांच के दायरे में हैं।

read more: CG News: मंत्री रामविचार नेताम के सामने रोने लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल

किन-किन स्थानों पर गई ज्योति?

एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस बात का पता लगाया जाए कि ज्योति किन-किन स्थानों पर गई? उसने किस उद्देश्य से यह वीडियो बनाए? इन यात्राओं के दौरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही?

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर, राम जन्मभूमि परिसर और वृंदावन धाम जैसे स्थान न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ और जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। आने वाले दिनों में ज्योति से और भी पूछताछ की जा सकती है।

ज्योति मल्होत्रा कौन है?

उत्तर: ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर है, जिसका चैनल ‘TravelWithJo’ यात्रा और धार्मिक स्थलों से जुड़े वीडियो के लिए जाना जाता है। हाल ही में उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उस पर क्या आरोप हैं?

उत्तर: आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर, और वृंदावन धाम की संवेदनशील वीडियो और जानकारी पाकिस्तान को भेजी। साथ ही वह पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नामक व्यक्ति के संपर्क में भी थी।

किन-किन धार्मिक स्थलों के वीडियो उसने बनाए?

उत्तर: ज्योति ने खासकर इन स्थलों के वीडियो बनाए: काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी वाराणसी के घाट राम मंदिर, अयोध्या वृंदावन के प्रमुख मंदिर और धाम

पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच का फोकस क्या है?

उत्तर: एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि: ज्योति किन स्थानों पर गई? किस उद्देश्य से उसने वीडियो बनाए? वह किन संदिग्ध लोगों के संपर्क में रही? क्या इन गतिविधियों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा था?