Kanpur News: सलवार पहनकर घूम रहा था ये शख्स, लोगों ने की जमकर कुटाई, हरकत की वजह जानकर रह जाएंगे दंग

उत्तरप्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक लड़का सलवार-सूट पहनकर बाहर निकला। लोगों ने चोर समझकर युवक की कुटाई कर दी। बाद में, जब युवक ने सलवार सूट पहनने का कारण बताया तो लोगों को युवक को मारने पर अफसोस हुआ। 

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 01:25 PM IST

Kanpur News image source IBC24

HIGHLIGHTS
  • कानपुर में सलवार-सूट पहनकर निकले युवक को चोर समझकर भीड़ ने पीटा।
  • युवक की घुमाकर कराई गई सरेआम बेइज्जती।
  • पुलिस जांच में सामने आया युवक अपनी भतीजी की सुरक्षा के लिए महिला के वेश में निकला था।

Kanpur News: उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक युवक की सुनवाई से पहले कुटाई हो गई। दरअसल, यहां एक युवक सलवार-सूट पहनकर बाहर निकला था। पर, स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसको बांधकर उसकी पिटाई कर दी, और उसे क्षेत्र में एक किलोमीटर तक घुमाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों के चुंगल से छुड़ाया। पर जब युवक पूछताछ की गई तो कुछ और ही निकल कर सामने आया। और लोगों को युवक के साथ मारपीट करने का अफसोस हुआ।

जांच में पता चला असली कारण

पुलिस जांच में सामने आया कि युवक का नाम रवींद्र है। रवींद्र को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई युवक पड़ा है। इस लिए युवक महिला की ड्रेस में अपने भतीजे के साथ मिलकर छेड़ने वाले की रेकी कर रहा था। उसकी भतीजी छोटे बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। वह भतीजी के पीछे जा रहा था। लेकिन इस दौरान लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

लोगों को युवक पर चोर होने का था शक

Kanpur News: दरअसल, रास्ते में मौजूद लोगों को युवती की चाल ढाल से शक हुआ। कुछ लोगों ने युवती के रूप में सजे रवींद्र को रोका और नाम पता पूछने लगे। भीड़ के बीच खुद को घिरा देखकर रवींद्र हड़बड़ा गया। भीड़ ने युवती से दुपट्टा हटाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। जब लोगों के कहने पर उसने दुपट्टा हटाया तो सभी हैरान रह गए। सलवार सूट में युवती नहीं बल्कि युवक था। युवक को सलवार सूट में देखकर लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

पुलिस का बयान आया सामने

Kanpur News: वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि सतर्कता जरूरी है। लेकिन किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। युवक के साथ मारपीट करने वालों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ये घटना रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित मसवानपुर की है।

Read More: Karnataka Crime News: योग गुरु ने नाबालिग समेत 8 महिलाओं को बनाया हवस का शिकार, लड़की ने करवाया गिरफ्तार 

Read More: Ambikapur News: बहन से नाराज छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, विवाद की वजह आपको कर देगी हैरा

युवक सलवार-सूट पहनकर क्यों निकला था?

युवक रवींद्र अपनी भतीजी के पीछे पड़ने वाले युवक की पहचान करने के लिए महिला के वेश में रेकी कर रहा था।

लोगों ने युवक को क्यों पीटा?

लोगों को उस पर शक हुआ कि वह चोर है और महिला के वेश में कुछ गलत कर रहा है, इसलिए उन्होंने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

घटना कहां की है?

यह घटना कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके की है।