Korba news: समाज की डर से मां ने किया बेटी की लाश लेने से इंकार! कमरे में मिली महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश

Korba news: मृतिका ने डेढ़ साल पहले परिवार वालों को जानकारी दिये बगैर ही प्रेम विवाह कर लिया था। उसका पति भी पंचायत सचिव है। बेटी की मौत की जानकारी के बाद जब परिजन कोरबा पहुंचे, तो उन्हे उनकी बेटी की शादी की जानकारी हुई

Korba news: समाज की डर से मां ने किया बेटी की लाश लेने से इंकार! कमरे में मिली महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश

Korba hatya news, image source: ibc24

Modified Date: July 23, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: July 23, 2025 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कमरे में फर्श पर पड़ी अधजली लाश
  • सुषमा की हत्या या आत्महत्या? उठ रहे सवाल
  • समाज के डर से महिला ने बेटी की लाश लेने से किया मना

कोरबा: Korba news, कोरबा में महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश घर में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका ने डेढ़ साल पहले परिवार वालों को जानकारी दिये बगैर ही प्रेम विवाह कर लिया था। उसका पति भी पंचायत सचिव है। बेटी की मौत की जानकारी के बाद जब परिजन कोरबा पहुंचे, तो उन्हे उनकी बेटी की शादी की जानकारी हुई। जिसके बाद मृतिका की मां ने इस पूरे घटनाक्रम पर जहां हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मां ने समाज के डर से बेटी की लाश लेने से इंकार कर दिया।

कमरे में फर्श पर पड़ी अधजली लाश

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि अनिमेष कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी सुषमा खुसरों ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली है। घटना के वक्त वह घर में नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। घर के कमरें में फर्श पर पड़ी अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं इस घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को दिया गया।

सुषमा की हत्या या आत्महत्या? उठ रहे सवाल

कोरबा पुलिस ने बताया कि मृतिका पोड़ो-उपरोड़ा ब्लाक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी। साल 2023 में उसने पंचायत सचिव के पद पर ही काम करने वाले अनिमेष से प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के डेढ़ साल सुषमा की अधजली लाश मिलने के बाद अब कई सवाल उठ रहे हैं। मसलन सुषमा ने यदि खुदकुशी की तो उसके क्या कारण थे ? क्या सुषमा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया गया ? हकीकत क्या है इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

 ⁠

पंचायत सचिव सुषमा की मौत की जानकारी के बाद उसके परिजन ग्राम तेलसरा, पाली से कोरबा पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हे सुषमा के शादीशुदा होने की जानकारी मिली। मृतिका की मां सोनकुंवर ने बताया कि उनकी बेटी सीधी और सरल थी। उन्हे बेटी के संबंध में कोरबा के कटघोरा में रहकर नौकरी करने की जानकारी थी। उसने शादी कब किया, इस बात की उन्हे कोई जानकारी नहीं है। मृतिका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश की गयी है।

समाज के डर से महिला ने बेटी की लाश लेने से किया मना

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश की घटना ने जहां कई सवाल खड़े कर दिये है। वहीं दूसरी तरफ समाज की कुरूतियों के कारण एक मां अपनी बेटी की लाश लेने से इंकार कर दी। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतिका की लाश उसकी मां को सौपने के लिए बुलाया। लेकिन बेटी के दूसरी जाति के लड़के के साथ प्रेम विवाह करने के कारण मां ने लाश लेने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि यदि वह लाश अपने गांव ले जाती है और समाज में बेटी का दूसरे समाज के लड़के से शादी की जानकारी होती है, तो उन्हे समाज से निकाल दिया जायेगा। इसके बाद बकरा-भात खिलाने के बाद ही उन्हे फिर से समाज में शामिल किया जायेगा। पीड़ित मां के मना करने के बाद पुलिस ने मृतिका के पति को लाश सुपुर्द कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

read more:  Ujjain News: महाकाल की सवारी में देरी पर भड़के पुजारी, अगली सवारी में काली पट्टी बांध जताएंगे विरोध, सीएम से करेंगे मुलाकात

read more:  एसआईआर को लेकर बिहार विधानसभा में तेजस्वी और नीतीश के बीच तीखी बहस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com