Ujjain News: महाकाल की सवारी में देरी पर भड़के पुजारी, अगली सवारी में काली पट्टी बांध जताएंगे विरोध, सीएम से करेंगे मुलाकात

Ujjain News: महाकाल की सवारी में देरी पर भड़के पुजारी, अगली सवारी में काली पट्टी बांध जताएंगे विरोध, सीएम से करेंगे मुलाकात

Ujjain News: महाकाल की सवारी में देरी पर भड़के पुजारी, अगली सवारी में काली पट्टी बांध जताएंगे विरोध, सीएम से करेंगे मुलाकात

Ujjain News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 23, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: July 23, 2025 4:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "महाकाल की सवारी में देरी विवाद,
  • पुजारियों का फूटा गुस्सा,
  • काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध,

उज्जैन: Ujjain News: श्रावण मास की पहली सवारी में हुई देरी को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी और कहार नाराज हैं। मंदिर समिति द्वारा देरी के लिए पुजारियों और कहारों को जिम्मेदार ठहराने पर विरोध तेज हो गया है। महाकाल मंदिर पुजारियान समिति ने चेतावनी दी है कि यदि अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो आगामी सवारी में पुजारी, पुरोहित और कहार काली पट्टी बांधकर शामिल होंगे।

Read More: मरने से पहले बोली “रेखा ने मारा है”, महिला और जेठ की संदिग्ध मौत से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Ujjain News: महाकाल मंदिर पुजारियान समिति के महामंत्री महेश पुजारी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उज्जैन कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सवारी में देरी प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा थी लेकिन उसका दोष पुजारियों और कहारों पर मढ़ा जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित और अपमानजनक है।

 ⁠

Read More: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

अधिकारी और नेता बना रहे सवारी को प्रचार का माध्यम

Ujjain News: महेश पुजारी का कहना है कि बाबा महाकाल की सवारी देश-विदेश से आने वाले भक्तों की आस्था का केंद्र होती है। इसमें सुचारु व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन, पुलिस और मंदिर समिति की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद देरी का ठीकरा उन पुजारियों और कहारों पर फोड़ा गया, जो सदियों से यह धार्मिक परंपरा निभाते आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सवारी मार्ग पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सवारी में शामिल अन्य लोग पालकी के आगे-आगे चलकर सेल्फी और फोटो खिंचवाते रहे, जिससे सवारी का समय बिगड़ गया। भजन मंडलियां, डीजे, रास मंडलियां और स्वांग रचने वाले लोगों की भीड़ के कारण पालकी के चलने में व्यवधान हुआ, लेकिन इसकी अनदेखी कर पुजारियों को निशाना बनाया जा रहा है।

Read More: दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े युवक, फिर डॉक्टर ने किया चमत्कार! सब कुछ CCTV में कैद

सीएम से करेंगे मुलाकात, मांगेंगे सम्मान की बहाली

Ujjain News: पुजारियान समिति ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही पुजारी, पुरोहित और कहार मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे और उस अधिकारी से माफी की मांग करेंगे, जिसने तथ्यहीन बयान देकर उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो अगली सवारी में सभी पुजारी, पुरोहित और कहार काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।