Bilaspur News: बिलासपुर NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत पांच घायल, मची अफरातफरी

Major accident in Bilaspur NTPC plant: इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है। घटना में एक मजदूर की मौत होने की जानकारी आई है।

Bilaspur News: बिलासपुर NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत पांच घायल, मची अफरातफरी

Bilaspur News, image source: ibc24

Modified Date: August 6, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: August 6, 2025 6:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • घटना में 5 संविदा श्रमिक घायल
  • मजूदरों के हंगामे पर  एनटीपीसी प्लांट के गेट बंद
  • सीपत क्षेत्र में स्थित NTPC प्लांट में बड़ा हादसा

बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में स्थित NTPC प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे प्लांट के यूनिट-5 में मेंटनेंस काम के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। इस हादसे में 1 मजदूर की मौत होने की जानकारी आ रही है और वहीं घटना में 5 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

read more: Raipur News: रायपुर पुलिस का कारनामा, पेट्रोलिंग टीम ने आपस में बांट लिए जुआरी के12 लाख रुपए ! SSP ने की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, एनटीपीसी के प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर बुधवार को सभी मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और सभी नीचे गिर गये। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है। घटना में एक मजदूर की मौत होने की जानकारी आई है।

 ⁠

read more:  मौजूदा अनिश्चितताओं, मुख्य मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण रेपो दर को यथावत रखा : मल्होत्रा

घटना में 5 संविदा श्रमिक घायल

Bilaspur News, जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्याम साहू है, जो सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी के रहने वाला है। मामले में एनटीपीसी के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती के मुताबिक इस घटना में 5 संविदा श्रमिकों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद सभी घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जाँच चल रही है। जांच के उपरांत विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

read more:  उप्र: चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

मजूदरों के हंगामे पर  एनटीपीसी प्लांट के गेट बंद

हादसे के बाद भड़के मजदूरों के परिजनों ने प्लांट के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर मजूदरों के हंगामे को देखते हुए एनटीपीसी प्लांट के गेट को बंद कर दिया गया। किसी को नहीं जाने दिया जा रहा। जिसके चलते मजदूरों के परिजन cisf जवानों पर भड़के उठे। जिसके बाद परिजन सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com