Manav Sharma suicide: पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाकर मानव शर्मा ने दी जान, अब निकिता शर्मा ने भी वीडियो जारी कर कही ये बात

Manav Sharma committed suicide: मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का बयान भी इस मामले में सामने आया है। जिसमें उसनके कहा है कि ‘वो मेरा पास्ट था। जो चीजें थीं, वो शादी के पहले थीं। उन्होंने पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास किया। मैंने कई बार उन्हें बचाया था।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 01:39 PM IST

Manav Sharma committed suicide, image source: Sachin Gupta X

HIGHLIGHTS
  • मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का बयान
  • पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास किया
  • वो मुझे शराब पीकर मारते थे: निकिता शर्मा

आगरा: Manav Sharma committed suicide, यूपी के आगरा में TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मरने से पहले मानव ने रोते हुए Video बनाया था। जिसमें उसने कहा था कि “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं”। इसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया में लोग मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा को खरी खोटी सुना रहे थे।

वहीं अब मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का बयान भी इस मामले में सामने आया है। जिसमें उसनके कहा है कि ‘वो मेरा पास्ट था। जो चीजें थीं, वो शादी के पहले थीं। उन्होंने पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास किया। मैंने कई बार उन्हें बचाया था। वो मुझे शराब पीकर मारते थे। एक बार मेरी भी सुनी जानी चाहिए’

पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। अब मैं विदा ले रहा हूं। द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। वे बहुत अकेले हो जाते हैं… ये आखिरी बोल हैं आगरा के निवासी मानव शर्मा के जो टीसीएस कंपनी में कर्मचारी था। मानव शर्मा ने खुद की जान लेने से पहले यह अंतिम बातें कहीं। मानव ने जान देने से पहले 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जो झकझोर देने वाला रहा। उन्होंने पत्नी और अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

अपने वीडियो में उसने कहा कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में सोचो, बेचारे बहुत अकेले हैं। टीसीएस में मैनेजर रहे मानव के पिता ने बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है। मानव ने ख़ुद अपने वीडियो में बताया उनकी पत्नी मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है। उसने पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पत्नी के चरित्र पर लगाए गंभीर आरोप

मानव शर्मा के पिता ने बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। बेटा टीसीएस में था, इसलिए बहू को मुंबई ले गया। बहू आए दिन झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था। 24 फरवरी को सुबह उसने अपनी जान दे दी।

read more:  Dial 112 Bolero in Chhattisgarh: खड़े-खड़े कबाड़ हो जाएंगे डायल 112 के लिए खरीदे गए 374 बोलेरो? टेंडर जारी होने के डेढ़ साल बाद भी नहीं मिली कंपनी, विधानसभा में सरकार ने दिया जवाब
read more: Swami Ramabhadracharya on Sanatan: ‘जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता..’ स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने सनातन को लेकर दिया बड़ा बयान

कौन थे मानव शर्मा और उन्होंने आत्महत्या क्यों की?

मानव शर्मा टीसीएस (TCS) कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर थे। उन्होंने अपनी पत्नी निकिता शर्मा द्वारा किए गए कथित उत्पीड़न और मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या से पहले मानव शर्मा ने क्या कहा?

आत्महत्या से पहले उन्होंने 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा, "मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं।"

निकिता शर्मा का इस मामले पर क्या कहना है?

निकिता शर्मा ने अपने बयान में कहा कि मानव उन्हें शराब पीकर मारते थे और पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, वह शादी से पहले की बातें थीं, और उनकी भी बात सुनी जानी चाहिए।

मानव शर्मा के परिवार का क्या आरोप है?

मानव शर्मा के पिता ने उनकी बहू और उसके मायके वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उनकी बहू शादी के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।