Manish Kashyap on PM Modi Rally: “पीएम मोदी की रैली में मत जाइए.. बना दें फ्लॉप शो, तभी समझेंगे बिहार की तकलीफ”, मनीष कश्यप ने खुली चुनौती देते हुए जनता से की अपील
पीएम मोदी की रैली में मत जाइए.. बना दें फ्लॉप शो...Manish Kashyap on PM Modi Rally: "Don't go to PM Modi's rally.. make it a flop show
Manish Kashyap on PM Modi Rally | Image Source | IBC24
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को बिहार के बिक्रमगंज में प्रस्तावित रैली,
- मनीष कश्यप का एक विवादित बयान सामने आया है,
- जिसमें उन्होंने जनता से पीएम मोदी की रैली में शामिल न होने की अपील की है,
पटना: Manish Kashyap on PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को बिहार के बिक्रमगंज में प्रस्तावित रैली से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस बीच यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप का एक विवादित बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने जनता से पीएम मोदी की रैली में शामिल न होने की अपील की है।
Manish Kashyap on PM Modi Rally: मनीष कश्यप ने एक निजी चैनल पर दिए बयान में कहा कि जब प्रधानमंत्री की एक रैली फ्लॉप होगी तभी उन्हें बिहार की असली समस्याएं समझ आएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए पैसे खर्च किए जाते हैं जिससे उन्हें यह भ्रम हो जाता है कि बिहार में सब कुछ ठीक है। कश्यप ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा की इस रैली में मत जाइए। केवल जब यहां की जनता सवाल पूछेगी, तब बिहार में असली विकास होगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री की रैलियों में देश के किसी भी राज्य से ज़्यादा भीड़ होती है यहाँ तक कि उनके गृह राज्य गुजरात में भी नहीं।
पीएम मोदी की रैली में लोग पैसे लेकर जाते हैं – मनीष कश्यप
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने लोगों से पीएम मोदी की रैली में नहीं जाने की अपील भी की हैं. pic.twitter.com/VTqJYCWvJ9
— Madan Mohan Soni – (आगरा वासी) (@madanjournalist) May 28, 2025
Manish Kashyap on PM Modi Rally: मनीष कश्यप ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार के लोग सरकार से ज़मीन पर काम की मांग करें। बीजेपी नेताओं की बात कोई नहीं सुनता चाहे वो विधायक हों या सांसद। सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों, थाना या प्रशासनिक दफ्तरों में उनकी कोई पूछ नहीं है। मनीष कश्यप ने दावा किया कि बीजेपी नेताओं की ओर से लोगों को रैली में आने के लिए पैसे का लालच दिया जा सकता है निमंत्रण दिए जा सकते हैं लेकिन जनता को ऐसे लालचों से बचना चाहिए।

Facebook



