Martyr Murali Nayak: 5 आतंकियों को मारकर शहीद हुआ मुरली नायक, लाखों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

5 आतंकियों को मारकर शहीद हुआ मुरली नायक...Martyr Murali Nayak: Murali Nayak was martyred after killing 5 terrorists, lakhs of people

Martyr Murali Nayak: 5 आतंकियों को मारकर शहीद हुआ मुरली नायक, लाखों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Martyr Murali Nayak | Image Source | IBC24

Modified Date: May 11, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: May 11, 2025 2:48 pm IST

आंध्र प्रदेश: जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए वीर जवान मुरली नायक को पूरे देश ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले और मुंबई में तैनात मुरली नायक ने अपनी अंतिम सांस लेने से पहले पांच आतंकवादियों को ढेर कर वीरता की मिसाल कायम की।

Read More : Mallikarjun Kharge Letter to PM Modi: पहलगाम हमला, ब्रह्मोस की गर्जना और युद्धविराम पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी को खुला पत्र

उनके पार्थिव शरीर को जब बेंगलुरु से कलीटांडा लाया गया, तो गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हजारों नहीं, बल्कि लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देने पहुंचे। सड़कें मानव सैलाब से भर गईं, हर आंख नम थी, हर दिल गर्व और गम से भरा था। यह किसी फिल्मी सितारे की अंतिम यात्रा नहीं थी, न ही किसी राजनेता की, बल्कि यह था देश के उस वीर सपूत की अंतिम यात्रा, जिसने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को सुरक्षित रखा।

 ⁠

Read More : India-Pakistan War: ‘ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछो…अब आतंकवाद का जवाब युद्ध से मिलेगा’ सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी शहीद मुरली नायक के परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “मुरली नायक सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, वो पूरे देश का गौरव थे। आज हर भारतीय उनका कर्जदार है।”


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।