India-Pakistan War | Image Source | IBC24
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को दोहराते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की झलक सभी ने देखी है और अगर किसी ने नहीं देखी तो पाकिस्तान से जाकर उसकी तबाही के बारे में पूछ सकते हैं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से… pic.twitter.com/nyR78QivMd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
सीएम योगी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद की कोई भी घटना सीधे तौर पर युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। जब तक आतंकवाद को पूरी तरह कुचल नहीं दिया जाता तब तक इससे मुक्ति नहीं मिल सकती।
मुख्यमंत्री ने जनता और सुरक्षा एजेंसियों से आह्वान करते हुए कहा कि आतंकवाद को खत्म करने की इस निर्णायक लड़ाई में देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर कदम बढ़ाना होगा। यह सिर्फ एक सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक का अभियान है।