Pahalgam Terror Attack: मौलाना खालिद रशीद ने की हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग, हमले के पीड़ितों के लिए छात्रों ने की प्रार्थना
Pahalgam Terror Attack: मौलाना खालिद रशीद ने की हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग, हमले के पीड़ितों के लिए छात्रों ने की प्रार्थना
Maulana Khalid Rasheed On Pahalgam Terror Attack/ Image Credit: Ani
- मौलाना खालिद रशीद ने की पहलगाम हमले की निंदा।
- छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना का आयोजन किया है।
लखनऊ। Maulana Khalid Rasheed On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में निंदा की जारी है। इस हमले 26 पर्यटकों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि, भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी इस हमले का शिकार हुए हैं। हमले के बाद से नेता, मंत्री से लेकर मौलाना तक सभी की प्रक्रिया सामने आ रही है। इस बीच मौलाना रशीद फिरंगी महली ने भी इस हमले की निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, “हम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के संबंधित बयानों में निंदा करते हैं। आज हमने दारुल उलूम फिरंगी महल, नासिक और रॉयल एकेडेमी के छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना का आयोजन किया है। हम मांग करते हैं कि, भारत सरकार हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। हम पहलगाम के लोगों से शांति और सामुदायिक बनाए रखने की अपील करते हैं।” वहीं पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के मद्देनजर दारुल उलूम फिरंगी महल, लखनऊ और शाहीन अकादमी के छात्रों ने आज नमाज अदा की गई।
Maulana Khalid Rasheed On Pahalgam Terror Attack: हमले के बाद आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम का दौरा किया और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वह पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे।
#WATCH | Lucknow Eidgah Imam, Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali says, “We condemn in the strongest possible words the terrorist attack in Pahalgam. Today, we have organised a special prayers by students at Darul Uloom Firangi Mahal, Lucknow and Shaheen Academy. We demand… pic.twitter.com/PCSUUWPYIV
— ANI (@ANI) April 23, 2025

Facebook



