महाकुंभ में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलने की अपील करती रही मेघा, भगदड़ में खुद बिछड़ गई अपनों से, वीडियो देख आंखों से आ जाएंगे आंसू
महाकुंभ में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलने की अपील करती रही मेघा, Megha, who had appealed not to come to Maha Kumbh, died in a stampede
महाकुंभ नगरः प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को हुई भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कर्नाटक की 24 वर्षीय युवती मेघा हटरावत भी शामिल है। सोशल मीडिया पर मेघा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भीड़ की वजह से अभी महाकुंभ में नहीं आने की अपील कर रही है, लेकिन क्या पता था कि यही उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो होगा।
दरअसल, भगदड़ से एक दिन पहले मंगलवार को मेघा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। वह कन्नड़ में कह रही है कि “हाय, हम कुंभ मेले में हैं। यहां बहुत भीड़ है। इसलिए, अगर संभव हो तो आने से बचें। हालांकि, अगर आप आते हैं, तो कृपया सावधान रहें और एक-दूसरे का हाथ थामे रहें।” रिपोर्ट्स की मानें को मेघा अपने परिवार के 13 सदस्यों के साथ 26 जनवरी को प्रयागराज के लिए निकले थे।
▶️महाकुंभ नगरः प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को हुई भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कर्नाटक की 24 वर्षीय युवती मेघा हटरावत भी शामिल है। सोशल मीडिया पर मेघा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है कि जिसमें वह भीड़ की वजह से अभी महाकुंभ में नहीं आने की अपील कर रही है,… pic.twitter.com/FIcYJg9Wck
— IBC24 News (@IBC24News) January 30, 2025
बता दें कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक बजे से 2 बजे के बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना। भीड़ के दबाव के कारण दूसरी ओर के बैरीकेड्स टूट गए और लोग बैरीकेड्स लांघकर दूसरी तरफ आ गए और ब्रह्म मुहूर्त पर स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया। शासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए भीड़ को हटाया और एंबुलेंस के माध्यम से लगभग 90 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इसमें से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। इनमें से 25 की पहचान हो चुकी है और शेष की शिनाख्त की जानी बाकी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। इस समय स्थिति सामान्य है।

Facebook



