Mera PM Mera Abhiman: ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ अभियान सोशल मीडिया पर ट्रेंड में, पीएम मोदी के समर्थन में उठी आवाज
Mera PM Mera Abhiman: ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ अभियान सोशल मीडिया पर ट्रेंड में, पीएम मोदी के समर्थन में उठी आवाज
Mera PM Mera Abhiman/Image Source: IBC24
- ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ अभियान
- पीएम मोदी के खिलाफ नकारात्मक बयान के विरोध,
- X पर मेरा पीएम, मेरा अभिमान हैशटैग,
नई दिल्ली: Mera PM Mera Abhiman: देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और गर्व की भावना को दर्शाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेरा पीएम, मेरा अभिमान हैशटैग जोरदार तरीके से ट्रेंड कर रहा है। यह अभियान विशेष रूप से उन नकारात्मक बयानों और अफवाहों के खिलाफ खड़ा हुआ है जो पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Mera PM Mera Abhiman: इस अभियान के तहत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है। इस ऑपरेशन ने भारत की वैश्विक सैन्य और कूटनीतिक ताकत को उजागर किया है। नागरिकों और समर्थकों का कहना है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारत किसी भी परिस्थिति में अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं करता।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मै देश नहीं मिटने दूंगा, मै देश नहीं झुकने दूंगा।
– पीएम नरेंद्र मोदी #मेरा_PM_मेरा_अभिमान “MyPM My Pride” pic.twitter.com/uiyFRI71bI
— Neeraj Pratap (@mzpneerajpratap) August 1, 2025
Read More : आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम
Mera PM Mera Abhiman: अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स ने मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों और विकास कार्यों को लेकर अपनी संतुष्टि जताई है। चाहे बात डिजिटल इंडिया की हो, आत्मनिर्भर भारत की हो या विदेश नीति की पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई वैश्विक मंचों पर खुद को मजबूती से स्थापित किया है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के संबंधों को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
डिजिटल इंडिया हो या आत्मनिर्भर अभियान,
हर मोर्चे पर दिखा भारत का नव अभिमान।
ये है मोदी युग की पहचान।#मेरा_PM_मेरा_अभिमान | MyPM My Pride pic.twitter.com/tb4dHIEkY0— Khan Adnan (@MODIfiedkhan) August 1, 2025

Facebook



