Reported By: Sourabh Dubey
,Ajay Chandrakar on Rahul Gandhi, image source ibc24
लोरमी: CG News, छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर पर पलटवार किया है।
एकदिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ भी उल्टा सीधा बोलते रहते हैं। अजय चंद्राकर मंत्री क्यों नहीं बन पाए इसके बारे में बताएं। महंत ने कहा कि अजय चंद्राकर को हमारे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Ajay Chandrakar on Rahul Gandhi, गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं चला रहे हैं, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई स्टड फार्म चला रहे हैं। और “घोड़े की खेती” कर रहे हैं। वे घोड़ों के बारे में नॉलेज बढ़ा रहे हैं। उन्हें तो कांग्रेस पार्टी का नाम बदलकर “स्टड फार्म” गांधी परिवार प्राइवेट लिमिटेड” कर देना चाहिए।
अजय चंद्राकर यही नहीं रुके। वे बोले छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के सभी घोड़े “बीमार” हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस नेताओं को किसी स्टड फार्म में भर्ती कर देना चाहिए, जहां बीमार घोड़ों के इलाज और देखरेख के लिए अस्पताल होता है। अब वे वहीं रखने लायक हो गए हैं। अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा था कि अंबानी जी ने जामनगर में पशुओं के देखरेख के लिए जो वनतारा बनाया है, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को वहीं भेज देना चाहिए।