CG News: विधायक अजय चंद्राकर ने कहा 'स्टड फार्म' चला रहे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया पलटवार |

CG News: विधायक अजय चंद्राकर ने कहा ‘स्टड फार्म’ चला रहे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया पलटवार

Ajay Chandrakar on Rahul Gandhi : एकदिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ भी उल्टा सीधा बोलते रहते हैं। अजय चंद्राकर मंत्री क्यों नहीं बन पाए इसके बारे में बताएं।

CG News: विधायक अजय चंद्राकर ने कहा ‘स्टड फार्म’ चला रहे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया पलटवार

Ajay Chandrakar on Rahul Gandhi, image source ibc24

Modified Date: June 4, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: June 4, 2025 9:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अजय चंद्राकर मंत्री क्यों नहीं बन पाए इसके बारे में बताएं: महंत
  • चरणदास महंत ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर पर किया पलटवार

लोरमी: CG News, छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर पर पलटवार किया है।

एकदिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ भी उल्टा सीधा बोलते रहते हैं। अजय चंद्राकर मंत्री क्यों नहीं बन पाए इसके बारे में बताएं। महंत ने कहा कि अजय चंद्राकर को हमारे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

read more:  CG Excise Constable posts Recruitment: छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती, 4 जून से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन, 27 जुलाई को होगी परीक्षा…जानें डिटेल्स 

Ajay Chandrakar on Rahul Gandhi, गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं चला रहे हैं, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई स्टड फार्म चला रहे हैं। और “घोड़े की खेती” कर रहे हैं। वे घोड़ों के बारे में नॉलेज बढ़ा रहे हैं। उन्हें तो कांग्रेस पार्टी का नाम बदलकर “स्टड फार्म” गांधी परिवार प्राइवेट लिमिटेड” कर देना चाहिए।

read more: Kawardha News: कवर्धा के कांड! सौ फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ी लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, इधर बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया 

अजय चंद्राकर यही नहीं रुके। वे बोले छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के सभी घोड़े “बीमार” हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस नेताओं को किसी स्टड फार्म में भर्ती कर देना चाहिए, जहां बीमार घोड़ों के इलाज और देखरेख के लिए अस्पताल होता है। अब वे वहीं रखने लायक हो गए हैं। अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा था कि अंबानी जी ने जामनगर में पशुओं के देखरेख के लिए जो वनतारा बनाया है, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को वहीं भेज देना चाहिए।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।