Usha Thakur Statement: इल्तिज़ा मुफ्ती के विवादित बयान पर उषा ठाकुर ने किया पलटवार, कहा- ‘देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है मदरसे’

Usha Thakur Statement: इल्तिज़ा मुफ्ती के विवादित बयान पर उषा ठाकुर ने किया पलटवार, कहा- 'देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है मदरसे'

Usha Thakur Statement: इल्तिज़ा मुफ्ती के विवादित बयान पर उषा ठाकुर ने किया पलटवार, कहा- ‘देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है मदरसे’

Usha Thakur Statement। Image Credit: Usha Thakur Twitter


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: December 9, 2024 / 04:39 pm IST
Published Date: December 9, 2024 4:38 pm IST

इंदौर। Usha Thakur Statement:  इल्तिज़ा मुफ्ती के विवादित बयान पर इंदौर से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने पलटवार किया है। उषा ठाकुर ने कहा कि, इल्तिज़ा ना हिंदुत्व के बारे में जानती है, ना राम के बारे में जानती है। उषा ठाकुर ने कहा कि, जो लोग इलाज की बात कर रहे हैं, सदियों से इलाज की बात करते आए पर उन्हीं के इलाज हो गए है। उषा ठाकुर ने हर हिन्दू को अपने घर में एक-बड़ा डंडा, दो तलवार और एक बंदूक रखने की सलाह दी है।

Read More: Makar Sankranti 2025: 14 या 15 जनवरी कब मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार, जानें क्या है इस दिन का महत्व और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

राम को बताया राष्ट्र का पर्याय

हिंदुत्व के इलाज के इस बयान उषा ठाकुर ने कहा कि, अब वक्त आ चुका है हर हिन्दू सुनिश्चित करें अपने परिवार और मोहल्ले की सुरक्षा, जय श्री राम नारे का इस्तेमाल लिंचिंग में हो रहा हैं इस बयान पर कहा कि, राम तो राष्ट्र के पर्याय है। ऐसे विचार रखना राष्ट्रद्रोहिता का परिचय है। जम्मू कश्मीर ही नहीं पूरे विश्व में राम के आदर्शों की पाठशाला होनी चाहिए। लोकतांत्रिक देश में बयान देने के पहले सत्य को जानना जरुरी है। वहीं बांग्लादेश के मुद्दे पर उषा ठाकुर ने कहा कि ये मौन है। देश इन्हें पहचाने, ये लोग कौन है इनकी मानसिकता को पहचानना चाहिए।

 ⁠

Read More: Raipur Chakubaji News : राजधानी में दिनदहाड़े चाकूबाजी, बस इतनी सी बात पर ई रिक्शा चालक ने ऑटो चालक पर कर दिया हमला

डीसीपी की भी की तारीफ

Usha Thakur Statement:  उषा ठाकुर ने कहा कि, जितने बांग्लादेशी घुसपैठी है यहां रहते हैं उनका आइडेंटिटी चेक हो मतदाता परिचय चेक होना चाहिए। वहीं डिजिटल अरेस्ट में मदरसे की बात सामने आने पर उषा ठाकुर ने कहा कि, देश विरोधी गतिविधियों में मदरसे शामिल हैं। जब हम कहते हैं कि मदरसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं तो हम पर सवाल उठते हैं, अब तो इसका खुलासा हो ही गया है। अली अहमद और असद लोगो को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले अपराधियों को 50 प्रतिशत कमीशन पर बैंक अकाउंट मुहैया करवा रहे हैं। इसके साथ ही उषा ठाकुर ने इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की तारीफ भी की है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में