Road Accident: दर्दनाक हादसा…तेजरफ्तार ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, हादसे में भाई-बहन की मौत

Road Accident: दर्दनाक हादसा...तेजरफ्तार ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, हादसे में भाई-बहन की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 12:05 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल।
  • हादसे में भाई बहन की मौत।

पालघर। Road Accident: पालघर जिले में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवती और उसके छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार रात को हुई और घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है।

Read More: Mukesh Ambani and Donald Trump: दोहा में दिग्गजों का जमावड़ा.. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले मुकेश अम्बानी..

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को भोजन करने के बाद मंगेश विश्वकर्मा (22) और उसकी बहन पूजा विश्वकर्मा (25) आइसक्रीम खाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे तभी घर लौटते समय पालघर-माहिम रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

Read More: Dhirendra Shastri statement: “अब हिंदुओं को बनना होगा कट्टर, पीओके वापस लेने का यही समय”, धीरेंद्र शास्त्री का जबलपुर में बड़ा बयान

Road Accident:  अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।