जबलपुर: Dhirendra Shastri statement: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार की शाम जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में मंच से कई बड़े बयान दिए। उन्होंने देश, धर्म और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर विचार व्यक्त किए।
Dhirendra Shastri statement: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की यदि अब भी हिंदू नहीं जागे तो घर में घुसकर चुन-चुनकर मारे जाएंगे। इसलिए अब समय है कि जात-पात से ऊपर उठकर कट्टर हिंदू बनें। उन्होंने धर्म के नाम पर बंटे समाज से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू समाज की एकता ही भारत को विश्वगुरु बनाएगी।पाकिस्तान को लेकर भी उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा की पाकिस्तान भारत की बिगड़ैल औलाद है, जिसे समय-समय पर जूते पड़ना जरूरी है। लेकिन अब 1971 नहीं यह 2025 का भारत है जो दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है।
Dhirendra Shastri statement: इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना से आग्रह किया कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाया जाए। उन्होंने कहा की अब देरी नहीं करनी चाहिए, यही सही समय है पीओके को वापस लेने का।
जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री बयान में क्या मुख्य मुद्दे उठाए गए?
धीरेंद्र शास्त्री बयान में उन्होंने हिंदू एकता, कट्टर हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा, और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख जैसे मुद्दों पर विचार व्यक्त किए।
धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को लेकर क्या बयान दिया?
धीरेंद्र शास्त्री बयान के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान को भारत की "बिगड़ैल औलाद" बताया और कहा कि अब समय आ गया है जब पीओके को भारत में मिलाया जाए।
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं से किस तरह की अपील की?
धीरेंद्र शास्त्री बयान में उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अब जात-पात से ऊपर उठकर एक कट्टर और संगठित हिंदू समाज बनना होगा।
क्या धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी और सेना से कोई आग्रह किया?
जी हां, धीरेंद्र शास्त्री बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना से आग्रह किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत में मिलाने की कार्रवाई की जाए।
धीरेंद्र शास्त्री बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या रही है?
इस प्रश्न का उत्तर स्थिति के अनुसार बदल सकता है, क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं समय के साथ सामने आती रहती हैं।