MP News: मध्यप्रदेश ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ब्लड डोनेशन में बाकि कई राज्यों को छोड़ा पीछे…

मध्य प्रदेश ने पीएम के जन्मदिन पर किए गए रक्तदान और सिकल सेल स्क्रीनिंग के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। देश में सबसे ज्यादा रक्तदान और सिकल सेल की स्क्रीनिंग मध्य प्रदेश में हुई है। 

MP News: मध्यप्रदेश ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ब्लड डोनेशन में बाकि कई राज्यों को छोड़ा पीछे…

MP News

Modified Date: September 20, 2025 / 09:51 am IST
Published Date: September 20, 2025 9:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश एक दिन में 18071 यूनिट ब्लड इकठ्ठा कर देश में टॉप पर
  • पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर हासिल की यह उपलब्धि
  • एमपी में 534 ब्लड डोनेशन शिविर में लगे थे

MP News: मध्यप्रदेश ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड मध्यप्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया है। दरअसल, मध्य प्रदेश ने पीएम के जन्मदिन पर किए गए रक्तदान और सिकल सेल स्क्रीनिंग के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। देश में सबसे ज्यादा रक्तदान और सिकल सेल की स्क्रीनिंग मध्य प्रदेश में हुई है।

एमपी में 14573 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ

MP News: बता दें कि, 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए थे। इसके अलावा प्रदेश के आदिवासी अंचलों में सिकल सेल की स्क्रीनिंग के लिए कैंप लगाए गए। इसमें प्रदेश में एक दिन में 18,071 लोगों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इसके अलावा कई हितग्राहियों की सिकल सेल की स्क्रीनिंग की गई।

 ⁠

 534 रक्तदान शिविरों का हुआ था आयोजन

राज्य में कुल 534 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे, जिनमें हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जबलपुर संभाग ने 1884 यूनिट रक्तदान के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भोपाल संभाग 1285 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश ने 5065 यूनिट रक्तदान कर दूसरे स्थान पर जगह बनाई, वहीं उत्तराखंड 785 यूनिट के साथ दसवें स्थान पर रहा।

MP News: मध्यप्रदेश की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित सेवा और समर्पण की भावना का प्रतीक है।

Read also: Bhilai Latest Crime News: भिलाई में शराबी बीवी से तंग आ चुका था पति, करती थी हंगामा.. मौत के घाट उतार कर रची ये कहानी..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।