Bhilai Latest Crime News: भिलाई में शराबी बीवी से तंग आ चुका था पति, करती थी हंगामा.. मौत के घाट उतार कर रची ये कहानी..
पुलिस ने खुलासे के बाद आरोपी पति को फ़ौरन हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है।
Bhilai Latest Crime News || Image- IBC24 News File
- शराबी पत्नी से तंग आ चुका था पति
- गला दबाकर की हत्या, फिर रची कहानी
- पीएम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
Bhilai Latest Crime News: दुर्ग: आपने ख़बरों में सुना होगा कि, घर का मुखिया यानी पति अक्सर शराब पीकर हंगामा करते है, पत्नी और बच्चों के साथ हिंसा करते है। हालांकि दुर्ग जिले के भिलाई के पाटन थाना क्षेत्र में इससे उलट मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी बीवी की शराबखोरी से बेहद परेशान था। वह अक्सर शराब के नशे में हंगामा और विवाद करती थी। वही अब बीवी के शराब की लत ही उसके मौत की भी वजह बन गई।
पीएम रिपोर्ट ने किया साजिश का पर्दाफाश
पत्नी के आदतों से परेशान पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा पूछताछ, जाँच और पीएम रिपोर्ट के सामने आने के बाद हुआ है।
पुलिस के सामने कबूला अपराध
Bhilai Latest Crime News: इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शातिर आरोपी पति ने पुलिस को बताया था कि, उसके बीवी की मौत बेहोश होकर गिरने से होना बताया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि, महिला की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने इस खुलासे के बाद आरोपी पति को फ़ौरन हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है। हत्यारोपी पति को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।
पति ने पत्नी की गला दबाकर कर की हत्या, पत्नी की नशे की लत से परेशान था पति #Chhattisgarh #Bhilai #Crime #CGNews @PoliceDurg
— IBC24 News (@IBC24News) September 20, 2025
भिलाई में ठगी का मामला भी
भिलाई के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। यहाँ एक फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए करीब 25 लोगों से 65 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक फर्जी कंसल्टेंसी और इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाकर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराने का झांसा दे रहे थे। उन्होंने निवेशकों को हर महीने 15 से 20 प्रतिशत तक का ब्याज देने का लालच दिया था। शुरूआत में कुछ लोगों को भुगतान कर भरोसा भी जीत लिया, लेकिन बाद में रकम लेकर फरार हो गए।
निवेशकों को जैसे ही ठगी का अहसाह हुआ, उन्होंने तत्काल स्मृतिनगर चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लियाइनमें एक महिला और पति-पत्नी शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि ठगी की राशि और पीड़ितों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।

Facebook



