MP Weather News: मध्यप्रदेश में दशहरे के दिन मौसम के बिगड़ेंगे तेवर, आज भी होगी झमाझम बारिश, ये शहर वाले छाता लेकर ही बाहर निकलें…
मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर 1 अक्टूबर से बदल गए हैं। जहां उम्मीद की जा रही थी कि बारिश खत्म होगी, वहीं अगले 3 दिनों तक प्रदेश में बारिश के अनुमान जताए गए हैं।
mp weather news
- मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर से नया वेदर सिस्टम सक्रिय
- 12 जिलों से मानसून की विदाई के बावजूद बारिश जारी
- 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज़ हवाएं और गरज-चमक की संभावना
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर 1 अक्टूबर से बदल गए हैं। जहां उम्मीद की जा रही थी कि बारिश खत्म होगी, वहीं अगले 3 दिनों तक प्रदेश में बारिश के अनुमान जताए गए हैं। जी हां 12 ज़िलों से मानसून की विदाई के बावजूद, बुधवार 1 अक्टूबर से एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते अन्य ज़िलों से मानसून की वापसी एक हफ़्ते के लिए टल गई है। मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी ज़िलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में कई ज़िलों में बारिश की संभावना है।
1 अक्टूबर से एक नया वेदर सिस्टम
मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से शेष जिलों से मानसून की वापसी एक सप्ताह के लिए टल गई है, और 3 अक्टूबर तक प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में बारिश का माहौल बना रहेगा। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में मुख्यतः पूर्वी संभागों में बारिश का अनुमान है, जबकि अन्य संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मंगलवार को 10 जिलों में हुई बारिश
MP Weather News: इससे पहले मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई। बैतूल में डेढ़ इंच पानी गिर गया। बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच, दतिया में आधा इंच से ज्यादा और ग्वालियर में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी, मुरैना में भी बूंदाबांदी हुई।
आज इन जिलों में होगी बारिश
MP Weather News: मौसम विभाग ने आज 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, बालाघाट, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी शामिल हैं।
दशहरे के दिन भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार एक नए सिस्टम के सक्रिय होने से दशहरे पर बारिश होने की संभावना है। इससे रावण दहन के दौरान समस्या हो सकती है. क्योंकि 3 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

Facebook



