MS Dhoni retirement from IPL question : महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनकर टूट जाएंगे करोड़ों फैंस के दिल
MS Dhoni retirement from IPL question: आपको बता दें कि हर सीजन के शुरू होने से पहले फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ी रहती है कि कहीं उनका सुपर स्टार इस बार अपने संन्यास की घोषणा तो नहीं कर देगा। पिछली बार तो उन्होंने ऐसा नहीं किया लेकिन नए सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।
MS Dhoni retirement from IPL question, image source: Bhuvan X
- धोनी ने किया दिल तोड़ने वाला ऐलान
- IPL से संन्यास और कप्तानी पर दिया जवाब
- ऋतुराज गायकवाड़ अगले आईपीएल सीजन में करेंगी कप्तानी
नई दिल्ली: MS Dhoni retirement from IPL question, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तो काफी पहले ही ले लिया है। लेकिन अब वे इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हर सीजन के शुरू होने से पहले फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ी रहती है कि कहीं उनका सुपर स्टार इस बार अपने संन्यास की घोषणा तो नहीं कर देगा। पिछली बार तो उन्होंने ऐसा नहीं किया लेकिन नए सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, एमएस धोनी ने बताया कि अगले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में वापसी करेंगे। उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली थी, अब आगे वे ही कप्तानी करेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद की टीम की कप्तानी
MS Dhoni retirement from IPL question पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 2025 में उन्होंने 14 लीग मैच खेले और 196 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी भी की लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम को पहली बार प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आने से नहीं बचा सके। ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल 2025 में सीएसके के खराब प्रदर्शन के बाद कई फैंस और पूर्व दिग्गजों का मानना है कि धोनी अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे। सीएसके के अंतिम मैच के बाद धोनी ने अपने संन्यास के बारे में कोई साफ जवाब नहीं दिया। धोनी के आगे आईपीएल में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कही बड़ी बात
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जब उनसे उनके क्रिकेट भविष्य के बारे में पूछा गया, तो धोनी ने कहा, “मुझे अगले पांच साल के लिए क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन एक समस्या है, डॉक्टर ने केवल आंखों के लिए अनुमति दी है, शरीर के लिए नहीं, लेकिन मैं केवल आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता।”
धोनी ने शनिवार को कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी अगले आईपीएल एडिशन में मजबूत होगी। धोनी ने एक निजी कार्यक्रम में कहा, “हम अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ा चिंतित थे, लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारी बल्लेबाजी क्रम काफी सुलझ गई है। ऋतुराज (गायकवाड़) वापस आ रहे हैं, वह चोटिल हो गए थे, लेकिन वह वापस आ रहे हैं, इसलिए, अब हम काफी सुलझ गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने (सीएसके) आईपीएल 2025 में ढील दी, लेकिन कुछ खामियां थीं जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत थी। दिसंबर में एक छोटी नीलामी आ रही है, कुछ खामियां हैं, और हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करेंगे।”
Next 5 years I will play cricket
Thala latest interview 😂🥺❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/ptPIwfuBkd— Bhuvan 🦁 (@bhuvanChari007) August 2, 2025

Facebook



