Bilaspur News: बिलासपुर में राष्ट्रीय बोच्ची प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर का जलवा

National Bocci competition in bilaspur: राष्ट्रीय बोच्ची प्रतियोगिता (महिला/पुरुष वर्ग) का आयोजन 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक बिलासपुर के पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन में देशभर के 22 राज्यों से आए 250 विशेष एथलीट, 50 कोच, 20 रिसोर्स पर्सन और अनेक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Bilaspur News: बिलासपुर में राष्ट्रीय बोच्ची प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर का जलवा
Modified Date: July 30, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: July 30, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में 22 राज्यों से 250 एथलीटों ने लिया भाग
  • छत्तीसगढ़ की सिमरन पुजारा ने जीते दो स्वर्ण पदक

बिलासपुर: National Bocci competition in bilaspur, स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बोच्ची प्रतियोगिता (महिला/पुरुष वर्ग) का आयोजन 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक बिलासपुर के पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन में देशभर के 22 राज्यों से आए 250 विशेष एथलीट, 50 कोच, 20 रिसोर्स पर्सन और अनेक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अमर अग्रवाल द्वारा स्पेशल ओलंपिक की शपथ “Let me win, but if I cannot win, let me be brave in the attempt” के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन एवं खिलाड़ियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. एच. एस. होता, डॉ. के. के. शर्मा, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल, रिजन चेयरपर्सन दिनेश अग्रवाल, व ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भुवन सिंह राज रहे।

 ⁠

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विधायक अमर अग्रवाल ने समावेशी खेलों की सराहना करते हुए कहा कि “खेल न केवल जीत-हार का माध्यम है, बल्कि समाज से जोड़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे अच्छा जरिया भी है।”

प्रतियोगिता के दौरान हेल्थ चेकअप, डेंटल चेकअप और पोषण परामर्श जैसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज के डॉक्टर्स और इंटर्न्स ने निःशुल्क सेवाएं दीं।

समापन समारोह और संदेश

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एल. पी. पटेरिया, कुलपति, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि “इन विशेष बच्चों की प्रतिभा से छत्तीसगढ़ की धरा गौरवान्वित हुई है।”

डॉ. प्रमोद तिवारी, एरिया डायरेक्टर, स्पेशल ओलंपिक भारत, ने बताया कि संस्था न केवल खेलों में बल्कि स्वास्थ्य, परिवार सहायता, यंग एथलीट कार्यक्रम और यूनिफाइड गेम्स के माध्यम से भी बौद्धिक दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है।

अंत में कैंप इंचार्ज कविता पुजारा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, कोच, स्वयंसेवकों एवं आयोजन टीम का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग देने वाले यीतेश साहू, रवि जैन, परिवेश ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, सौम्या तिवारी, अक्षत शर्मा, शिवम् साव, मौसमी ठाकुर, चंचला पटेल आदि का विशेष धन्यवाद किया।

प्रतिभा का प्रदर्शन और विजेताओं की सूची

छत्तीसगढ़ की सिमरन पुजारा ने नैशनल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन निम्नानुसार रहा:

U15 यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी:
सिमरन पुजारा व सौम्या तिवारी (छत्तीसगढ़)
सुलेखा कुमारी व रौशन जहान (झारखंड)
राज्यश्री व राबियाथुल बासिरिया (पुडुचेरी)

F1 सब-जूनियर कैटेगरी:

रचित (राजस्थान)
रितिका (हिमाचल प्रदेश)
दिशा (छत्तीसगढ़)

M1 सब-जूनियर कैटेगरी:
दर्पण सिंह (उत्तर प्रदेश)
नील पाटिल (महाराष्ट्र)
शिवम (बिहार)

M6 जूनियर कैटेगरी:
तन्मय तिवारी (झारखंड)
सोमोब्रता दास (प. बंगाल)
अभिजीत धार (उत्तराखंड)

M10 सीनियर कैटेगरी:
जयंत शर्मा (दिल्ली)
पंकज (उत्तराखंड)
अक्षत साहू (छत्तीसगढ़)

M14A कैटेगरी:
सौविक दास (प. बंगाल)
पांचाल जीत अतुल भाई (गुजरात)
वेदअंश व्यास (एनटीपीसी बिलासपुर)

read more:  Tata Motors Share: गुड न्यूज के बावजूद गिरा टाटा मोटर्स का शेयर, बाजार में हावी मंदी का डर

read more:  ईडी ने तेलंगाना में भेड़ वितरण घोटाले के सिलसिले में हैदराबाद के कई स्थानों पर छापेमारी की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com