26 tourists killed in Pahalgam terrorist attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मौत की खबर! इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
26 tourists in Pahalgam terrorist attack: इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे।
26 tourists in Pahalgam terrorist attack, image source: ibc24
- मुस्लिम नहीं तो मार दो गोली
- पीएम मोदी बोले- बख्शा नहीं जाएगा
- आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे
नईदिल्ली: 26 tourists in Pahalgam terrorist attack जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर बड़ा हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयब्बा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में एक बेहद ही दिल दहला देना वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना भयावह है कि हम आपको दिखा नहीं सकते लेकिन जो बात वीडियो में कही गई है वो बता रहे हैं। एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है वह वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे।
मुस्लिम नहीं तो मार दो गोली
26 tourists killed in Pahalgam terrorist attack महिला ने बताया कि ‘मैं और मेरे पति यहां पर बैठकर भेल खा रहे थे। इस बीच आतंकी आते हैं और कहते हैं ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को गोली मार दी। वहीं एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे पति को बचा लो…वो वहां पर पड़े हैं। वहीं एक अन्य महिला अपने पति को कुर्सी पर बैठाए हुए है और कहती हुई नजर आ रही है कि प्लीज मेरी मदद करो। इन्हें गोली लगी है।
read more: सऊदी गायक ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में गाया हिंदी फिल्म का लोकप्रिय गीत
‘कोई मेरे बेटे को बचा लो’
वहीं वीडियो में एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि कोई मेरे बेटे को बचाए। इस पर स्थानीय व्यक्ति पूछता है कि कहां है आपका बेटा। महिला घास के मैदान की तरफ इशारा करके बताती है कि वहां है। इस पर स्थानीय कहता है कि आप चिंता मत करो हम हैं आपकी मदद के लिए।
पीएम मोदी बोले- बख्शा नहीं जाएगा
घटना के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’

Facebook



