Ramdas Athawale on rahul gandhi: राहुल जितनी भी कोशिश करें नहीं बन पाएंगे पीएम, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा ‘मोदी का व्यक्तित्व बहुत मजबूत’

Ramdas Athawale on rahul gandhi: पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी जितनी कोशिश कर लें, वो कभी पीएम नहीं बन पाएंगे। राहुल गांधी लगातार मोदी पर हमला बोलते हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। मोदी का व्यक्तित्व बहुत मजबूत है।

Ramdas Athawale on rahul gandhi: राहुल जितनी भी कोशिश करें नहीं बन पाएंगे पीएम, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा ‘मोदी का व्यक्तित्व बहुत मजबूत’

Ramdas Athawale on rahul gandhi, image source: cgdpr

Modified Date: July 1, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: July 1, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जंगलों की कटाई पर रामदास आठवले का शायराना अंदाज
  • निजी क्षेत्रों में योग्यता के अनुसार दलितों और पिछड़े वर्ग को आरक्षण
  • रामदास अठावले एक दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर: Ramdas Athawale on rahul gandhi, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला। रामदास अठावले आज एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए थे। इस दौरान यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी जितनी कोशिश कर लें, वो कभी पीएम नहीं बन पाएंगे। राहुल गांधी लगातार मोदी पर हमला बोलते हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। मोदी का व्यक्तित्व बहुत मजबूत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बेहतर काम कर रही है, वो अपनी पार्टी का जनाधार भी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जब बेहतर जनाधार हो जाएगा तो भाजपा के साथ मिलकर चुनाव भी लड़ सकती है। उन्होने एक बड़ा बयान दलित और पिछड़े वर्गों के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण को लेकर भी दिया। उन्होंने कि सरकारी कंपनियों का निजीकरण होता जा रहा है, लिहाजा निजी क्षेत्रों में योग्यता के अनुसार दलितों और पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलना चाहिए।

read more: Sex Racket: नाबालिग प्रेमिका को घर से भगा ले गया प्रेमी, पैसे की लालच में कर दी बड़ी सौदेबाजी 

 ⁠

उन्होने कहा कि जातिगत जनगणना की घोषणा हो गई है, इससे दलितों और पिछड़े वर्गों की जमीनी हालत समझने में मदद मिलेगी, और उसी हिसाब से योजना भी तैयार होगी। उन्होने कहा कि जातिगत जनगणना की चर्चा बहुत पहले ही वो और भाजपा के नेता करते आए हैं। ये इसलिए नहीं हो रहा कि राहुल गांधी कह रहे थे। बल्कि इसलिए हो रही है कि इसे खुद केंद्र सरकार करना चाह रही थी।

वहीं बस्तर में जंगलों की कटाई पर रामदास आठवले ने शायराना अंदाज मे कहा कि अगर जंगल में कोई कर रहा है कटाई, तो उसकी करनी पड़ेगी पिटाई। रामदास अठावले ने कहा कि अवैध जंगल कटाई को लेकर सीएम साय से बात करेंगे और इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।

read more: पुलिस ने इस फिल्म अभिनेत्री को किया गिरफ्तार, दिग्गज अभिनेता-निर्देशक के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी पड़ी भारी 

बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले आज रायपुर दौरे पर थे। वह संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, वे दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com