SwaRail super app : अब रेलवे की सभी सेवाएं एक ही ऐप में, लॉन्च हुआ SwaRail सुपरऐप

SwaRail super app launched: फिलहाल, SwaRail सुपरऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध है और यूजर्स इसमें अपने अनुभव के आधार पर फीडबैक दे सकते हैं।

SwaRail super app : अब रेलवे की सभी सेवाएं एक ही ऐप में, लॉन्च हुआ SwaRail सुपरऐप

SwaRail super app launched, image source: Indian Tech & Infra X

Modified Date: February 4, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: February 4, 2025 3:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित किया गया
  • SwaRail के जरिए यात्री रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं
  • किसी भी शिकायत या समस्या के लिए 'रेल मदद' से संपर्क कर सकते हैं

नई दिल्ली: SwaRail super app, रेल मंत्रालय ने हाल ही में SwaRail नाम से एक नया सुपरऐप लॉन्च किया है, जो यात्रियों को रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप रिजर्व्ड टिकट बुकिंग, ट्रेन में भोजन ऑर्डर करने और PNR इंक्वायरी जैसी सेवाएं प्रदान करता है। फिलहाल, यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

read more: नवी मुंबई में सड़क पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

SwaRail सुपरऐप के खास फीचर्स

SwaRail super app launched इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है और इसे भारतीय रेलवे के सभी पब्लिक-फेसिंग ऐप्स को एकीकृत करने के उद्देश्य से बनाया गया है। SwaRail के जरिए यात्री रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं, पार्सल और माल ढुलाई सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ट्रेन और PNR स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं, ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं और किसी भी शिकायत या समस्या के लिए ‘रेल मदद’ से संपर्क कर सकते हैं।

 ⁠

read more: सूक्ष्म वित्त अध्यादेश कर्नाटक के राज्यपाल को भेजा गया, उल्लंघन करने पर 10 साल कारावास का प्रस्ताव

एक ही साइन-इन से सभी सेवाएं उपलब्ध

SwaRail super app launched अब तक, भारतीय रेलवे की सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन SwaRail सुपरऐप इन सभी सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर एकीकृत करता है। इस ऐप में सिंगल साइन-ऑन फंक्शनैलिटी दी गई है, जिससे यात्री एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके सभी सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, मौजूदा IRCTC रेल कनेक्ट और UTS ऐप्स के क्रेडेंशियल्स से भी लॉगिन किया जा सकता है। यह ऐप एम-पिन और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करता है।

read more: Ratlam Farmer Suicide Attempt : कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश | किसान ने उडे़ला केरोसिन | जानिए पूरा मामला

जल्द होगा आधिकारिक लॉन्च

फिलहाल, SwaRail सुपरऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध है और यूजर्स इसमें अपने अनुभव के आधार पर फीडबैक दे सकते हैं। रेल मंत्रालय द्वारा सभी आवश्यक मूल्यांकन पूरा करने के बाद इसे आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से जारी किया जाएगा।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com