Satna Bus Driver Kidnapping: 4 किमी तक पीछा,अचानक घेराबंदी और फिर बस चालक गायब! आख़िर क्या है इस रास्ते से गुजर रही बस की रहस्यमयी कहानी?

4 किलोमीटर तक पीछा और अचानक घेराबंदी के बाद बस चालक के रहस्यमयी तरीके से गायब होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुट गई।

Satna Bus Driver Kidnapping: 4 किमी तक पीछा,अचानक घेराबंदी और फिर बस चालक गायब! आख़िर क्या है इस रास्ते से गुजर रही बस की रहस्यमयी कहानी?

Satna Bus Driver Kidnapping/ Image Source: AI Generated


Reported By: Mridul Pandey,
Modified Date: December 12, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: December 12, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • 4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बदमाशों ने अचानक बस को घेरकर चालक को उठा लिया।
  • यात्रियों से भरी बस में अफरा-तफरी का माहौल।
  • कार मालिक हिरासत में, अपहृत चालक सुरक्षित बरामद।

Satna Bus Driver Kidnapping सतना: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के जसो थाना क्षेत्र के सहपुर में बीती देर शाम सीधी से सूरत जा रही बस के चालक का बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया।
बदमाशों ने बीच रास्ते यात्रियों से भरी बस को रोककर पहले चालक से मारपीट की, फिर उसे अपने घर में बैठाकर ले गए। यात्रियों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए गाड़ी का नंबर बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी के मालिक को हिरासत में लिया और उसके घर से चालक को सुरक्षित बरामद किया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

विवाद के बाद किया पीछा, फिर अपहरण

Satna Bus Driver Kidnapping मिली जानकारी के अनुसार, नफ़ीस बस सर्विस की यात्री बस सीधी से सूरत जा रही थी। इसी दौरान बस और कार के बीच हल्की टक्कर के बाद विवाद हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने करीब 4 किलोमीटर तक बस का पीछा किया। बदमाशों ने फिर सहपुर के पास घेरकर चालक को पीटते हुए जबरन कार में डालकर फरार हो गए। बस में मौजूद 45–50 यात्रियों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। यात्रियों ने कार का नंबर देख लिया था, जिसकी सूचना पर जसो थाना पुलिस मौके पर पहुँची और देर रात सर्चिंग शुरू की।

चालक आरोपी के घर से सुरक्षित बरामद

कार जिस नाम पर रजिस्टर्ड थी, उस राजभान सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही अपहृत बस चालक को भी राजभान के घर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब कार मालिक समेत कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller passionate about meaningful, ethical, and impact-driven reporting. Awarded the Gold Medal in Journalism & Mass Communication, I bring clarity, curiosity, and credibility to every story I pursue. I currently work at IBC24, specializing in content writing, production, and modern storytelling that effectively connects information with people.