Birth Control Pills For Males: अब पुरुषों के लिए भी गर्भ निरोधक गोली, पहले प्रयास में हाथ लगी बड़ी सफलता

Birth Control Pills For Males: अब जल्द ही महिलाओं के जैसे गर्भ निरोधक ​पिल पुरुषों के लिए भी बाजार में उपलब्ध होंगे। पुरुषों के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth Control Pills For Males) बनाने में लगभग सफलता हाथ लग गई है।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 06:53 PM IST

Contraceptive pill for men, image souce: DatelineHealth Africa

HIGHLIGHTS
  • पुरुषों को मिलेगा बर्थ कंट्रोल का नया विकल्प
  • कैसे काम करती है मेल बर्थ कंट्रोल पिल ?
  • पुरुष गर्भ निरोधक गोली YCT-529

नईदिल्ली: Contraceptive pill for men, लगातार बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए निरंतर रिसर्च किए जा रहे हैं। अभी तक बर्थ कंट्रोल के लिए महिलाओं के पास तो तमाम विकल्प मौजूद हैं, लेकिन पुरुषों के पास कंडोम और नसबंदी जैसे एक दो विकल्प ही ज्यादा असरकारक थे। वहीं अब जल्द ही महिलाओं के जैसे गर्भ निरोधक ​पिल पुरुषों के लिए भी बाजार में उपलब्ध होंगे। पुरुषों के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth Control Pills For Males) बनाने में लगभग सफलता हाथ लग गई है। इंसानों पर किए गए अपने पहले सेफ्टी टेस्ट में यह पिल पास भी हो गई है।

पुरुष गर्भ निरोधक गोली YCT-529

Birth Control Pills For Males, लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार इस पिल का नाम YCT-529 है। इस दवा को कोलंबिया यूनिवर्सिटी और YourChoice Therapeutics नाम की कंपनी ने मिलकर इजाद किया है। पहले कंपनी ने 16 लोगों पर इस दवा का ट्रायल किया है। टेस्ट के दौरान देखा गया कि दवा शरीर में सही मात्रा में पहुंच रही है या नहीं। साथ ही यह भी देखा गया कि दवा लेने वालों में गंभीर लक्षण जैसे दिल की धड़कन बढ़ना, हार्मोनल बदलाव, सूजन, सेक्सुअल क्षमता में बदलाव, तो नहीं सामने आ रहे हैं।

कंपनी ने ट्रायल के दौरान सभी को इसकी डोज दी। अच्छी बात यह रही कि टेस्ट के बाद किसी भी शख्स में कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आए। वहीं इस पिल का परीक्षण करने वाले डॉक्टरों की माने तो कम लोगों पर किए गए टेस्ट को इस दवा ने पास कर लिया है। अब यह दवा ज्यादा लोगों पर टेस्ट करने के लिए पूरी तरह से रेडी है। बड़े टेस्ट के दौरान दवा की सुरक्षा और असर दोनों पर ध्यान देना जरूरी होगा। 22 जुलाई को इसके परिणामों को कम्युनिकेशंस मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित किया गया।

बताया गया है कि इस दवा का टेस्ट इंसानों से पहले चूहों और अन्य जानवरों पर भी किया गया। चूहों में यह दवा काफी असरदार दिखी और 99 प्रतिशत पॉजिटिव रिजल्ट मिले। टेस्ट के दौरान यह भी पता चला कि चूहों के दवा लेना बंद करने पर उनकी प्रजनन क्षमता वापस लौट आती थी।

पुरुषों को मिलेगा बर्थ कंट्रोल का नया विकल्प

Birth Control Pills For Males, ऐसे में यदि आगे चलकर इस दवा को मंजूरी मिलती है तो यह इस कैटिगरी की पहली दवा होगी। मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कॉलेज की प्रोफेसर गूंडा जॉर्ज का कहना है कि यह दवा पुरुषों के लिए एक सुरक्षित और असरदार विकल्प हो सकती है। इसकी वजह से कपल्स को बर्थ कंट्रोल के ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे।

कैसे काम करती है मेल बर्थ कंट्रोल पिल ?

यह दवा शरीर में कुछ खास सिग्नल्स के जरिए स्पर्म निर्माण को अस्थायी रूप से रोक देती है। दरअसल, हमारे शरीर में रेटिनोइक एसिड रिसेप्टर अल्फा का एक प्रोटीन होता है। यह शरीर में स्पर्म का निर्माण करता है। यह दवा इसी प्रोटीन को कुछ समय के लिए रोक देती है, जिससे कुछ देर के लिए शरीर में स्पर्म प्रोडक्शन रुक जाता है।

read more:  इन्फोसिस का जून तिमाही का मुनाफा 8.6 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये पर

read more:  मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर युवती का धर्मांतरण कराने का मामला दर्ज

YCT-529 पुरुष गर्भनिरोधक गोली क्या है और यह कैसे काम करती है?

उत्तर: YCT-529 एक नई तरह की पुरुष गर्भनिरोधक गोली है, जो रेटिनोइक एसिड रिसेप्टर अल्फा (RAR-α) नामक प्रोटीन को अस्थायी रूप से ब्लॉक करती है। यह प्रोटीन शरीर में स्पर्म (शुक्राणु) के निर्माण के लिए ज़रूरी होता है। जब यह दवा ली जाती है, तो कुछ समय के लिए स्पर्म बनना बंद हो जाता है, जिससे प्रजनन क्षमता अस्थायी रूप से रुक जाती है।

क्या YCT-529 पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर: अब तक किए गए सीमित इंसानी परीक्षणों में यह गोली सुरक्षित साबित हुई है। इसमें न तो हार्मोनल असंतुलन देखा गया और न ही दिल की धड़कन बढ़ने या यौन क्षमता में कमी जैसे साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। हालांकि, यह अभी प्रारंभिक चरण में है और बड़े स्तर पर ट्रायल बाकी हैं।

क्या इसका असर स्थायी होता है या दवा छोड़ने पर प्रजनन क्षमता लौट आती है?

उत्तर: प्रारंभिक परीक्षणों में पाया गया है कि जब चूहों ने दवा लेना बंद किया, तो उनकी प्रजनन क्षमता कुछ समय बाद वापस लौट आई। इंसानों में भी ऐसा ही असर देखने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि बड़े ट्रायल्स के बाद ही होगी।

क्या यह गोली बाजार में उपलब्ध है?

उत्तर: नहीं, YCT-529 अभी आम बाजार में उपलब्ध नहीं है। यह दवा अभी ट्रायल के चरण में है और इसे मानवों पर बड़े पैमाने पर टेस्ट किया जा रहा है। अगर आगे के परीक्षण सफल होते हैं और रेगुलेटरी मंजूरी मिलती है, तो यह जल्द बाजार में आ सकती है।

पुरुषों के लिए यह गोली क्यों जरूरी है जबकि कंडोम और नसबंदी मौजूद हैं?

उत्तर: कंडोम एक अस्थायी विकल्प है लेकिन कभी-कभी असफल हो सकता है, और नसबंदी एक स्थायी समाधान है, जिसे वापस लाना मुश्किल है। YCT-529 पुरुषों के लिए एक अस्थायी, हार्मोन-मुक्त और रिवर्सिबल विकल्प प्रदान करती है, जिससे महिलाओं पर गर्भनिरोधक का बोझ कम हो सकता है और कपल्स को ज्यादा विकल्प मिल सकते हैं।