#PahalgamTerroristAttack: अटारी-वाघा चेकपोस्ट पर गेट खोले बिना हुई रिट्रीट सेरेमनी, भारत पाकिस्तान में दिखी तल्खी, देखें वीडियो

Retreat ceremony took place without opening the gate : भारत सरकार ने एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। जो लोग (पाकिस्तानी नागरिक) वैध समर्थन के साथ सीमा पार कर गए हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।

#PahalgamTerroristAttack: अटारी-वाघा चेकपोस्ट पर गेट खोले बिना हुई रिट्रीट सेरेमनी, भारत पाकिस्तान में दिखी तल्खी, देखें वीडियो

PahalgamTerroristAttack, image source: ibc24

Modified Date: April 24, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: April 24, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मकसद- शांति और उकसावा साथ-साथ नहीं चल सकते
  • चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला

अमृतसर, पंजाब: #PahalgamTerroristAttack, अटारी-वाघा एकीकृत चेकपोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी को गेट खोले बिना ही आयोजित किया गया। #PahalgamTerroristAttack के मद्देनजर, भारत सरकार ने एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। जो लोग (पाकिस्तानी नागरिक) वैध समर्थन के साथ सीमा पार कर गए हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।

read more: राजधानी में इस दिन नहीं खुलेंगी दुकानें! पहलगाम हमले को लेकर एक दिवसीय बंद का ऐलान, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की ये अपील

#PahalgamTerroristAttack:

Pahalgam Terror Attack: बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान होने वाले औपचारिक प्रदर्शन का पैमाना कम करने का फैसला लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अटारी-वाघा सीमा (Attari-Wagah border) पर रिट्रीट समारोह (Retreat Ceremony) में भारतीय गार्ड कमांडर और पाकिस्तानी गार्ड कमांडर के बीच प्रतीकात्मक हाथ मिलाने की परंपरा बंद की जाएगी। इसके अलावा, समारोह के दौरान गेट भी बंद रहेंगे।

मकसद- शांति और उकसावा साथ-साथ नहीं चल सकते

BSF ने कहा कि यह कदम सीमा पार शत्रुता पर भारत की गंभीर चिंता को दर्शाता है और यह पुष्टि करता है कि शांति और उकसावा साथ-साथ नहीं चल सकते। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि पहलगाम में हाल ही में हुए दुखद हमले के मद्देनजर पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट समारोह के दौरान औपचारिक समारोह का पैमाना छोटा करने का यह सुनियोजित निर्णय लिया गया है।

read more: Love Jihad in Korba: छत्तीसगढ़ में लव जिहाद का एक और मामला, बहला-फुसलाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com