MP News: चलित वाहन में भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहा था ये शख्स, पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ा, PC-PNDT एक्ट के तहत मामला दर्ज

fetal sex determination: पकड़े गए आरोपी पंकज तिवारी पर ग्वालियर में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है और वह फरार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिये पिछले दिनों से प्रयास किए जा रहे थे।

MP News: चलित वाहन में भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहा था ये शख्स, पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ा, PC-PNDT एक्ट के तहत मामला दर्ज

fetal sex determination, image source: ibc24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: May 2, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: May 2, 2025 8:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंकज तिवारी के खिलाफ मुरैना में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
  • पंकज तिवारी द्वारा धौलपुर जिले में चलित वाहन से भ्रूण परीक्षण
  • संयुक्त दल गठित कर इस कार्रवाई को दिया गया अंजाम

ग्वालियर: fetal sex determination, भ्रूण लिंग परीक्षण में संलिप्त एक कुख्यात आरोपी शुक्रवार को राजस्थान के धौलपुर से रंगे हाथों पकड़ा गया है। कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान एवं मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना के समन्वय से यह कामयाबी मिली है। पकड़े गए आरोपी पंकज तिवारी पर ग्वालियर में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है और वह फरार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिये पिछले दिनों से प्रयास किए जा रहे थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत ग्वालियर में वांछित आरोपी पंकज तिवारी द्वारा धौलपुर जिले में चलित वाहन से भ्रूण परीक्षण किया जा रहा है। इस सूचना पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना से फोन पर चर्चा की और संयुक्त दल गठित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

ग्वालियर से धौलपुर कार्रवाई के लिये गई टीम में डॉ. बिंदु सिंघल एमडी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, पीसी-पीएनडीटी सलाहकार समिति की नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि मिश्रा व शाखा प्रभारी संजय जोशी शामिल थे।

 ⁠

read more:   पडिक्कल ने मानसिकता में बदलाव के साथ शॉट्स पर मेहनत कर बढ़ाया स्ट्राइक-रेट

दोनों टीमों द्वारा स्टिंग ऑपरेशन की कार्रवाई

मुरैना से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद बंसल व सीडीएमओ डॉ. अनुभा महेश्वरी की टीम मौके पर पहुँचीं। दोनों टीमों द्वारा स्टिंग ऑपरेशन की कार्रवाई गई। पंकज तिवारी द्वारा धौलपुर जिले में अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा था। इसकी पुष्टि के लिये एक मरीज को भेजा गया। मरीज ने इस बात की पुष्टि की कि वाहन में भ्रूण लिंग परीक्षण किए जा रहे हैं। इसके बाद घेराव कर पंकज तिवारी को पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने भागने का प्रयत्न किया, लेकिन वह टीम से बचकर नहीं निकल पाया।

वाहन व अल्ट्रासाउण्ड मशीन भी जब्त

संयुक्त टीम ने पंकज तिवारी को पकड़ने के साथ-साथ भ्रूण लिंग परीक्षण में उपयोग में लाए जा रहे वाहन व अल्ट्रासाउण्ड मशीन को भी जब्त कर लिया है। आरओपी पंकज तिवारी के खिलाफ मुरैना में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई में मुरैना क्राइम ब्रांच, महिला बाल विकास विभाग एवं समाजसेविका मीना शर्मा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है।

read more: अनिल कपूर की मां का निधन, मुंबई के इस अस्पताल में ली अंतिम सांस

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com