डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर PCC चीफ ने गृहमंत्री को घेरा, पुलिस कस्टडी में मौत पर भी उठाए सवाल

illegal liquor bottling in Dongargarh: दीपक बैज ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के करवरी में अवैध शराब बॉटलिंग के मामले को लेकर प्रदेश की सरकार को घेरा।

डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर PCC चीफ ने गृहमंत्री को घेरा, पुलिस कस्टडी में मौत पर भी उठाए सवाल

illegal liquor bottling in Dongargarh, image source: ibc24

Modified Date: April 5, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: April 5, 2025 5:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मां बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग प्लांट
  • गृह मंत्री के प्रभार जिले में उनके संरक्षण में अवैध शराब बिक रही: दीपक बैज

राजनांदगांव: illegal liquor bottling in Dongargarh छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के करवरी में अवैध शराब बॉटलिंग के मामले को लेकर प्रदेश की सरकार को घेरा। दीपक बैज ने कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किए जाने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान राजनांदगांव में उनका प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ पार्षद हफीज खान, अमित चंद्रवंशी, सहित अन्य कांग्रेस जनों ने स्वागत किया।

read more: Higher Secondary Exam Cancels: हायर सेकेंडरी कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द.. स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान.. जानें क्या इसके पीछे की वजह

 ⁠

मां बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग प्लांट

illegal liquor bottling in Dongargarh प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अष्टमी के दिन मां बमलेश्वरी के दर्शन करने का अवसर मिला है । उन्होंने कहा कि इस दौरान वे छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरक्की खुशहाली और लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। वहीं मां बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग प्लांट को लेकर दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री के प्रभार जिले में उनके संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है ।

उन्होंने कहा कि यह लोग कांग्रेस सरकार पर नकली होलोग्राम से शराब बेचने का आरोप लगाते थे, लेकिन मां बमलेश्वरी की नगरी में सरकार के संरक्षण में इतना बड़ा कर्मकांड नकली होलोग्राम से शराब बेचने का चल रहा था, तो पूरे प्रदेश के क्या हालात होंगे।

read more: BPSC Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर पंडुम दौरे और बस्तर पंडुम में जा रहे आदिवासियों के सड़क हादसे में घायल होने के मामले को लेकर दीपक बैज ने कहा कि बस्तर पंडुम के नाम से आदिवासियों को ढूंस ठूंस कर पिकअप वाहन में लाया गया है। जिससे भीषण सड़क हादसा हुआ है । कई लोगों को चोट आई है । शासन-प्रशासन गृह मंत्री अमित शाह को खुश करने बस्तर पंडुम के नाम से आदिवासियों के इस पारंपरिक त्योहार का मजाक बनाया है। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों के देवी देवता और आस्था का त्यौहार है । आदिवासियों के आस्था से खिलवाड़ करने से यह हादसा हुआ है ।

पुलिस की कस्टडी में मौत पर उठाए सवाल

वहीं पुलिस कस्टडी में दुर्गेंद्र सोनकर की मौत के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच कमेटी बनाई है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पांच से अधिक मौतें पुलिस की कस्टडी में हुई है। सरकार अपराधियों को रोकने में नाकाम हुई है और पुलिस अब खुद सजा देने लग गई है । उन्होंने कहा कि कोई अपराधी है या नहीं यह कोर्ट का फैसला होगा, लेकिन पुलिस और सरकार कोर्ट से ऊपर नहीं है। इन्हें किसी की हत्या का अधिकार नहीं है ।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com