Pension New Rules : पेंशनर्स के लिए बहुत ही ज़रूरी है ये सर्टिफिकेट, बिना इसके रुक सकती हैं पेंशन.. इन आसान तरीकों से कर सकते हैं अप्लाई

This certificate is very important for pensioners, without it pension can be stopped.. You can apply in these easy ways

Pension New Rules : पेंशनर्स के लिए बहुत ही ज़रूरी है ये सर्टिफिकेट, बिना इसके रुक सकती हैं पेंशन.. इन आसान तरीकों से कर सकते हैं अप्लाई

Pension New Rules

Modified Date: August 20, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: August 20, 2025 6:52 pm IST

Pension New Rules : रिटायरमेंट के पश्चात् पेंशनर्स के लिए बहुत ही ज़रूरी है ये सर्टिफिकेट, पेंशन ही बुजुर्गों के जीने का सहारा होती है यही हर महीने उनके जिंदगी जीने की जरूरतें पूरी करती है। पेंशन हासिल करते रहने के लिए हर साल यह जरूरी दस्तावेज समय पर जमा करना होता है, बिना इसके रुक सकती है पेंशन।

Pension New Rules

रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहे। लेकिन कई बार ज़रा सी चूक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। खासकर जब जरूरी कागज़ पूरे समय पर जमा न हों, इसलिए पेंशनर्स के लिए एक अहम दस्तावेज हर साल बनवाना ज़रूरी होता है। इसे समय पर अपडेट न करने पर भी पेंशन रोक भी दी जाती है।

 ⁠

Pension New Rules

लाइफ सर्टिफिकेट करना होता जमा
पेंशन पाने वालों के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है। इसका मकसद यह साबित करना है कि पेंशनर जीवित हैं और पेंशन पाने के हकदार हैं। पहले यह प्रोसेस सिर्फ बैंक ब्रांच या पेंशन ऑफिस जाकर ही पूरी की जाती थी। जिसमें बहुत से बुजुर्गों को दिक्कत होती थी। लेकिन अब इसे बहुत ही आसान बना दिया गया है।

Pension New Rules

पेंशनर चाहें तो ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा वह नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर, बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी इस प्रोसेस को कर सकते हैं। सही समय पर लाइफ सर्टिफिकेट न जमा करने पर पेंशन रोक दी जाती है, इसलिए इसे समय रहते पूरा करना जरूरी है। लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना अब पहले से काफी आसान हो गया है।

क्या इसे घर बैठे भी हासिल किया जा सकता है?
जी हाँ, अच्छी बात यह है कि अब इसके लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप से घर बैठे भी हासिल किया जा सकता है। इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं। इन तरीकों से करें अप्लाई ताकि पेंशन मिलने में कोई रूकावट न आए।

Pension New Rules

जमा करने के तरीके:
आप जीवन प्रमाण पोर्टल, फेस ऑथेंटिकेशन, पोस्ट पेमेंट बैंक, या बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
 
पेंशनर चाहें तो नजदीकी बैंक शाखा, डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर इसे बनवा सकते हैं। यहां आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से सर्टिफिकेट तुरंत जनरेट हो जाता है। अगर घर से बाहर नहीं जा पर रहे हों तो Jeevan Pramaan App के जरिए मोबाइल या लैपटॉप से भी यह बनाया जा सकता है। इसमें आधार नंबर, पेंशन आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। ऑथेंटिकेशन पूरा होते ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट हो जाता है।
————-
 
Read more : यहाँ पढ़ें


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.