Indore Metro fare: इंदौर मेट्रो में सफर करने वालों को आज से देना होगा किराया, दो स्टेशनों के बीच कितने रुपए होंगे खर्च…जानें

Indore Metro fare: मेट्रो संचालन के पहले एक सप्ताह तक यात्रियों को नि:शुल्क सेवा दी गई थी, लेकिन अब यात्रियों को दूरी के अनुसार टिकट खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है।

Indore Metro fare: इंदौर मेट्रो में सफर करने वालों को आज से देना होगा किराया, दो स्टेशनों के बीच कितने रुपए होंगे खर्च…जानें

Indore Metro fare, image source: ibc24

Modified Date: June 8, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: June 8, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यात्रियों को दूरी के अनुसार टिकट खरीदना अनिवार्य
  • मेट्रो संचालन के पहले एक सप्ताह तक यात्रियों को नि:शुल्क सेवा
  • दो स्टेशन के बीच यात्रा करने पर यात्रियों को 5 रुपये का टिकट

इंदौर: Indore Metro fare, सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ रही इंदौर मेट्रो में अब सफर करने वालों को किराया देना होगा। रविवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है। मेट्रो संचालन के पहले एक सप्ताह तक यात्रियों को नि:शुल्क सेवा दी गई थी, लेकिन अब यात्रियों को दूरी के अनुसार टिकट खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है।

read more:  उत्तर प्रदेश के बलिया में दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत, पांच अन्य घायल

Indore Metro fare: आपको बता दें कि दो स्टेशन के बीच यात्रा करने पर यात्रियों को 5 रुपये का टिकट लेना होगा। जबकि पांच स्टेशनों तक का सफर करने वाले यात्रियों को 8 रुपये चुकाने होंगे। उदाहरण के लिए यदि कोई यात्री देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन (गांधी नगर) से मेट्रो में चढ़कर वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (टीसीएस) तक यात्रा करता है, तो उसे 8 रुपये किराया देना होगा।

 ⁠

read more:  8th Pay Commission Pension Calculator: दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा पेंशन!.. 8वां वेतनमान लागू होने से कर्मचारियों की हो जाएगी चांदी, देखें पूरा गणित

इसी प्रकार, अगर वही यात्री वापसी में फिर से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन से देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन लौटता है, तो उसे वापसी का भी अलग से 8 रुपये का टिकट लेना होगा।

मेट्रो सेवा शुरू होने के पहले हफ्ते में ही डेढ़ लाख से अधिक इंदौरवासियों ने मेट्रो की यात्रा की। मुफ्त सेवा के चलते शहरवासियों में मेट्रो को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अब किराया लागू होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने लोग नियमित रूप से मेट्रो सेवा का उपयोग करते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com