Indore Metro fare, image source: ibc24
इंदौर: Indore Metro fare, सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ रही इंदौर मेट्रो में अब सफर करने वालों को किराया देना होगा। रविवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है। मेट्रो संचालन के पहले एक सप्ताह तक यात्रियों को नि:शुल्क सेवा दी गई थी, लेकिन अब यात्रियों को दूरी के अनुसार टिकट खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है।
read more: उत्तर प्रदेश के बलिया में दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत, पांच अन्य घायल
Indore Metro fare: आपको बता दें कि दो स्टेशन के बीच यात्रा करने पर यात्रियों को 5 रुपये का टिकट लेना होगा। जबकि पांच स्टेशनों तक का सफर करने वाले यात्रियों को 8 रुपये चुकाने होंगे। उदाहरण के लिए यदि कोई यात्री देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन (गांधी नगर) से मेट्रो में चढ़कर वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (टीसीएस) तक यात्रा करता है, तो उसे 8 रुपये किराया देना होगा।
इसी प्रकार, अगर वही यात्री वापसी में फिर से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन से देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन लौटता है, तो उसे वापसी का भी अलग से 8 रुपये का टिकट लेना होगा।
मेट्रो सेवा शुरू होने के पहले हफ्ते में ही डेढ़ लाख से अधिक इंदौरवासियों ने मेट्रो की यात्रा की। मुफ्त सेवा के चलते शहरवासियों में मेट्रो को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अब किराया लागू होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने लोग नियमित रूप से मेट्रो सेवा का उपयोग करते हैं।