Ballia Road Accident News: आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, पांच हुए घायल
Ballia Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है
Delhi Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
- घायल युवको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलिया: Ballia Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल युवको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों का इलाज जारी
Ballia Road Accident News: इस हादसे के बारे में जानकारी दी हुए पुलिस ने बताया कि, बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में बछईपुर गांव के पास नगरा-बलिया मार्ग पर यह हादसा हुआ। यहां दो तेज रफ़्तार कार आपस में भीड़ गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की टीम ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
अंबेश कुमार के रूप में हुई मृतक की पहचान
Ballia Road Accident News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, र्घटना में अंबेश कुमार सिंह (45) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक को गंभीर हालत के मद्देनजर वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



