Reported By: Anshul Mukati
,इंदौरः Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून ट्रिप पर शिलांग गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज ने साजिश रची थी भाड़े के किलर हायर किए, मेघालय की पहाड़ियों में मर्डर को अंजाम दिया। इस बीच अब हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के बाद यह हथियार क्राइम सीन से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस इसे फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: बताया जा रहा है कि राजा की हत्या के लिए दाव नामक हथियार का प्रयोग किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस धारदार हथियार को आरोपियों ने गोवाहटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहला वार आरोपी विशाल चौहान ने किया था। जांच में सामने आया कि सोनम और राज पहले से एक-दूसरे को जानते थे और यह हत्या एक सोची-समझी साजिश थी। आरोपियों को खर्च के लिए राज कुशवाह ने 50 हजार रुपये दिए थे।
मेघालय हनीमून पर गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वो आखिरी वीडियो है, जो किसी टूरिस्ट के कैमरे में गलती से कैद हो गया। इस वीडियो में राजा और सोनम जंगल में एक-साथ नजर आ रहे हैं। देव सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। देव का दावा है कि यह वीडियो 23 मई का है, जो अनजाने में उसके कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था।