Raja Raghuvanshi Murder Case: इस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, सोनम के सामने विशाल ने किया था पहला वार, देखें तस्वीरें

इस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, Photo of the weapon used in the murder of Raja Raghuvanshi goes viral

Raja Raghuvanshi Murder Case: इस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, सोनम के सामने विशाल ने किया था पहला वार, देखें तस्वीरें

Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: June 16, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: June 16, 2025 6:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हत्या में दाव नामक धारदार हथियार का उपयोग हुआ, जिसे पुलिस ने बरामद किया।
  • सोनम और राज ने मिलकर हत्या की साजिश रची, राज ने आरोपियों को 50 हजार रुपये दिए।
  • पहला वार आरोपी विशाल चौहान ने किया था।

इंदौरः Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून ट्रिप पर शिलांग गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज ने साजिश रची थी भाड़े के किलर हायर किए, मेघालय की पहाड़ियों में मर्डर को अंजाम दिया। इस बीच अब हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के बाद यह हथियार क्राइम सीन से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस इसे फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: “हत्यारिन बहू की एक भी निशानी नहीं छोड़ी”, राजा रघुवंशी की तेरहवीं पर पिता का फूटा गुस्सा, नार्को टेस्ट की उठी मांग

Raja Raghuvanshi Murder Case: बताया जा रहा है कि राजा की हत्या के लिए दाव नामक हथियार का प्रयोग किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस धारदार हथियार को आरोपियों ने गोवाहटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहला वार आरोपी विशाल चौहान ने किया था। जांच में सामने आया कि सोनम और राज पहले से एक-दूसरे को जानते थे और यह हत्या एक सोची-समझी साजिश थी। आरोपियों को खर्च के लिए राज कुशवाह ने 50 हजार रुपये दिए थे।

 ⁠

Read More : BJP Training Camp Pachmarhi: “नेता बनो पर अहंकारी नहीं, तुष्टिकरण नहीं राष्ट्र निर्माण ज़रूरी”, बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को मिला राजनाथ सिंह का संदेश

राजा और सोनम रघुवंशी का नया वीडियो आया सामने

मेघालय हनीमून पर गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वो आखिरी वीडियो है, जो किसी टूरिस्ट के कैमरे में गलती से कैद हो गया। इस वीडियो में राजा और सोनम जंगल में एक-साथ नजर आ रहे हैं। देव सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। देव का दावा है कि यह वीडियो 23 मई का है, जो अनजाने में उसके कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।