Home » Ibc24 Originals » BJP Training Camp Pachmarhi: Rajnath Singh's message to the leaders in BJP training camp "Be a leader but not an arrogant one, nation building is important, not appeasement",
BJP Training Camp Pachmarhi: “नेता बनो पर अहंकारी नहीं, तुष्टिकरण नहीं राष्ट्र निर्माण ज़रूरी”, बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को मिला राजनाथ सिंह का संदेश
नेता बनो पर अहंकारी नहीं, तुष्टिकरण नहीं राष्ट्र निर्माण ज़रूरी...BJP Training Camp Pachmarhi: Rajnath Singh's message to the leaders
Publish Date - June 16, 2025 / 06:42 PM IST,
Updated On - June 16, 2025 / 06:42 PM IST
BJP Training Camp Pachmarhi | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पचमढ़ी- राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान
बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा.
सांसद विधायक मंत्री अपने को जनता का सेवक माने, अहंकार नहीं,
पचमढ़ी: BJP Training Camp Pachmarhi: पचमढ़ी में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद, विधायक और मंत्री खुद को जनता का सेवक समझें और अहंकार से दूर रहें।
BJP Training Camp Pachmarhi: बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य का पालन करना सबसे आवश्यक है और किसी भी स्थिति में अधिकार की ओर भागना नहीं चाहिए।
BJP Training Camp Pachmarhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि ईमानदारी से काम करना चाहिए और राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब तुष्टिकरण की राजनीति से बचा जाए। राजनाथ सिंह ने कहा की हम रहे या न रहें देश हमारा हमेशा रहना चाहिए जिससे देशभक्ति और समर्पण की भावना झलकती है।
"बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग" में किन प्रमुख नेताओं ने भाग लिया?
इस प्रशिक्षण वर्ग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
"जनता का सेवक" बनने की बात किसने कही?
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने यह संदेश दिया कि सभी मंत्री, विधायक और सांसद खुद को जनता का सेवक समझें और विनम्र रहें।
"कर्तव्य पालन" को लेकर राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने कहा कि नेता को किसी भी स्थिति में कर्तव्य से पीछे नहीं हटना चाहिए और अधिकारों की लालसा नहीं होनी चाहिए।
"तुष्टिकरण की राजनीति" पर क्या बयान दिया गया?
राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि तुष्टिकरण की राजनीति राष्ट्र के विकास में बाधा है और इससे बचना चाहिए।
"बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग" का उद्देश्य क्या है?
इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य पार्टी नेताओं को सिद्धांतों, नैतिकता और जनता के प्रति उत्तरदायित्व की याद दिलाना और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करना है।