PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएंगे खाते में दो हजार रुपए !

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि शुक्रवार को 20वीं किस्त की राशि के 2000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी।

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएंगे खाते में दो हजार रुपए !

20th installment of PM Kisan nidhi

Modified Date: June 19, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: June 19, 2025 5:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शुक्रवार को आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
  • पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से ट्रांसफर की जाएगी यह निधि

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 20वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि शुक्रवार को 20वीं किस्त की राशि के 2000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी।

आपको बता दें कि किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शुक्रवार को आ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी। दरअसल, प्रधानमंत्री शुक्रवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं और इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 22000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए थे। यह कार्यक्रम भी बिहार के भागलपुर में हुआ था। तब 9 करोड़ 80 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में 2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं।

 ⁠

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment पीएम मोदी का ब‍िहार के सीवान में कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां पीएम कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उसी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है।

जानें कैसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा आपको मिलेगा या नहीं, खुद भी चेक कर सकते हैं। आपको पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। यहां से आपको Beneficiary List के ऑप्शन में जाना है। यहां अपना राज्य चुनें, फिर जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें। इसके बाद पूरे गांव के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। आप उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

read more: Women Romance With Lover: किसी और मर्द के बाहों में इश्क लड़ा रही थी दो बच्चों की मां, देखते ही शर्म से लाल हुआ पति, फिर पत्नी का कर दिया ये हाल

read more:  एनटीपीसी ने लेह में वाणिज्यिक परिचालन के लिए सिडको को पांच हाइड्रोजन ईंधन सेल बसें सौंपी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com