PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएंगे खाते में दो हजार रुपए !

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि शुक्रवार को 20वीं किस्त की राशि के 2000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 06:13 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 5:07 pm IST
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएंगे खाते में दो हजार रुपए !
HIGHLIGHTS
  • शुक्रवार को आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
  • पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से ट्रांसफर की जाएगी यह निधि

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 20वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि शुक्रवार को 20वीं किस्त की राशि के 2000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी।

आपको बता दें कि किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शुक्रवार को आ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से यह निधि ट्रांसफर की जाएगी। दरअसल, प्रधानमंत्री शुक्रवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं और इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 22000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए थे। यह कार्यक्रम भी बिहार के भागलपुर में हुआ था। तब 9 करोड़ 80 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में 2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment पीएम मोदी का ब‍िहार के सीवान में कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां पीएम कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उसी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है।

जानें कैसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा आपको मिलेगा या नहीं, खुद भी चेक कर सकते हैं। आपको पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। यहां से आपको Beneficiary List के ऑप्शन में जाना है। यहां अपना राज्य चुनें, फिर जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें। इसके बाद पूरे गांव के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। आप उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

read more: Women Romance With Lover: किसी और मर्द के बाहों में इश्क लड़ा रही थी दो बच्चों की मां, देखते ही शर्म से लाल हुआ पति, फिर पत्नी का कर दिया ये हाल

read more:  एनटीपीसी ने लेह में वाणिज्यिक परिचालन के लिए सिडको को पांच हाइड्रोजन ईंधन सेल बसें सौंपी

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी?

उत्तर: सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान 20वीं किस्त के 2000 रुपये लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ट्रांसफर सीवान, बिहार से एक जनसभा के दौरान किया जाएगा।

पीएम किसान योजना के तहत कितनी राशि मिलती है और किस तरह?

उत्तर: पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में (प्रत्येक किस्त 2000 रुपये) हर 4 महीने में किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है।

मैं कैसे चेक करूं कि मेरा नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं?

उत्तर: आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: 👉 https://pmkisan.gov.in स्टेप्स: वेबसाइट खोलें “Beneficiary List” पर क्लिक करें राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें आपके गांव की पूरी लाभार्थी सूची आ जाएगी – आप उसमें अपना नाम चेक करें

अगर मेरा नाम लिस्ट में नहीं है या पैसा नहीं आया, तो क्या करूं?

उत्तर: अगर आपने आवेदन किया है लेकिन नाम नहीं आ रहा या किस्त नहीं आई है, तो: अपने ग्राम सचिव, कृषि विभाग, या CSC (जन सेवा केंद्र) में संपर्क करें आप वेबसाइट पर “Status of Self Registered Farmer/CSC Farmers” से भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर: PM-KISAN हेल्पलाइन – 155261 / 1800115526 / 011-24300606

अगर आधार नंबर या बैंक डिटेल में गलती है तो क्या होगा?

उत्तर: अगर आपके आधार, बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड में कोई गलती है, तो आपको किस्त नहीं मिलेगी। इसे सुधारने के लिए: नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर सुधार करवाएं या वेबसाइट पर जाकर “Edit Aadhaar Details” के ज़रिए ऑनलाइन सुधार भी कर सकते हैं