PM Modi Gujarat Visit: राष्ट्रीय एकता दिवस 2025, 2 दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, खास चीज खींचेगी सबका ध्यान…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के वडोदरा जिले के केवडिया का दौरा करेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 08:20 AM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 08:20 AM IST

PM Modi Gujarat Visit: image source: x

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को केवडिया, वडोदरा का दौरा करेंगे
  • ₹1,140 करोड़ की 16 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम
  • ₹681.55 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के वडोदरा जिले के केवडिया का दौरा करेंगे। पीएम गुरुवार की शाम करीब 5 बजे वडोदरा पहुंचेंगे। यहां से केवडिया के लिए रवाना होंगे।

2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम…

PM Modi Gujarat Visit: केवडिया में 5:15 बजे ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। शाम 6:30 बजे एकता नगर में 1,140 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन-और शिलान्यास करेंगे। पीएम अगले दिन यानी कि 31 अक्टूबर की सुबह 8 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में होने वाली परेड और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर एकता नगर में 16 नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें एकता द्वार से नर्मदा माता की प्रतिमा तक का पैदल मार्ग, चरण- II, स्मार्ट बस स्टॉप, वियर डैम के पास प्रोटोकॉल वॉल भूमि समतलीकरण, सातपुड़ा सुरक्षा दीवार, बोन्साई गार्डन, ई-बस चार्जिंग स्टेशन, नर्मदा घाट पार्किंग, नया आवासीय भवन, मोखड़ी के पास एप्रोच मार्ग, कौशल्या पथ, लिमडी टेंट सिटी पहुंच मार्ग, गार्डन, टाटा नर्मदा घाट का विस्तार, बांध प्रतिकृति शामिल हैं।

इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी 681.55 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 9 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वीर बाल उद्यान भी शामिल है। यह उद्यान मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा, जिसमें महान बाल नायकों की कहानियों को विभिन्न रूपों में प्रस्तुत किया जाएगा।

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे पीएम

PM Modi Gujarat Visit: पीएम 31 अक्टूबर की सुबह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सुबह 8 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑप यूनिटी पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद भव्य परेड का निरीक्षण करेंगे। इस परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी समेत 16 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।

परेड में ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के 16 पदक विजेता और सीआरपीएफ के 5 शौर्य चक्र विजेता भी शामिल होंगे। परेड का नेतृत्व हेराल्डिंग टीम के 100 सदस्य करेंगे, जबकि 9 बैंड टुकड़ियां और 4 स्कूल बैंड परेड में संगीतमय धुनें बजाएंगे।

कई राज्यों की झांकियां भी होंगी शामिल

परेड के बाद 10 झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें एनडीआरएफ, एनएसजी, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की झांकियां शामिल होंगी। ऑपरेशन सूर्यकिरण के तहत भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट, एनएसजी का हेल मार्च, सीआरपीएफ और गुजरात पुलिस की महिला दस्तों द्वारा राइफल ड्रिल, बीएसएफ का डॉग शो और असम पुलिस का मोटरसाइकिल स्टंट शो भी विशेष आकर्षण होंगे।

9 हजार मेहमान रहेंगे मौजूद

PM Modi Gujarat Visit: राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 मनाने के लिए एकता नगर में करीब 9 हजार मेहमान उपस्थित रहने वाले हैं। इसके मद्देनजर गुजरात पर्यटन ने यहां बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- 

CG Congress News: कांग्रेस जल्द करेगी जिला अध्यक्षों की नई घोषणा, इन जिलों पर हो सकता है रिपीट, AICC को रिपोर्ट सौंपा

Owaisi in Bihar Election: ओवैसी का सवाल.. “मुस्लिम का बेटा बिहार का उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता, क्या अल्पसंख्यक समुदाय सिर्फ़ कालीन बिछाने के लिए हैं?

पीएम मोदी कब और कहाँ केवडिया का दौरा करेंगे?

पीएम मोदी 30 और 31 अक्टूबर को वडोदरा से केवडिया का दौरा करेंगे।

कौन-कौन सी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा?

1,140 करोड़ की 16 परियोजनाओं का उद्घाटन और ₹681.55 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास,

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में कौन-कौन शामिल होगा?

बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी की 16 टुकड़ियां, ऑपरेशन सिंदूर और पदक विजेता शामिल होंगे।