PM Modi Mahakumbh Visit Live: महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, देखें लाइव
PM Modi Mahakumbh Visit Live: महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
नई दिल्ली: PM Modi Mahakumbh Visit Live 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगा रहे हैं। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से साधु संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। ब वह स्नान के लिए संगम जाएंगे। इससे पहले मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को कलश स्थापित किया था। मोदी सुबह करीब 11 बजे संगम में स्नान करेंगे और गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद है।
प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है। वहीं प्रधानमंत्री को देखने के लिए संगम के तट पर काफी लोग भी जुटे हुए हैं। पीएम मोदी ने संगम नोज पहुंचने से पहले लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम मोदी को धर्म और आस्था को लेकर एक अलग रूप देखने को मिलता है। धार्मिक स्थलों पर वह भक्ति में डूबे नजर आते हैं।
महाकुंभ में आज सुबह 9 बजे तक 47 लाख से अधिक लोगों ने किया पवित्र स्नान
आपको बता दें कि आज माघ माह के शुल्क पक्ष की अष्टमी का दिन है। इसे भीष्म अष्टमी भी कहा जाता है, ये बेहद खास मुहूर्त है। महाकुंभ में 5 फरवरी को सुबह 9 बजे तक 47 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसमें 10 लाख कल्पवासी और 37 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं।

Facebook



