PM Modi Saudi Arabia Visit: दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, पहली बार रक्षा क्षेत्र समेत इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी...PM Modi Saudi Arabia Visit: PM Modi will visit Saudi Arabia on a two-day visit, for the first
PM Modi Saudi Arabia Visit | Image Source | IBC24
- दिल्ली- PM मोदी का 2 दिवसीय सऊदी अरब दौरा
- सऊदी अरब दौरे पर जेद्दाह पहुंचेंगे PM मोदी
- सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे
नई दिल्ली: PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जा रहे हैं। इस यात्रा के तहत वे जेद्दाह पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। सऊदी अरब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया जाएगा।
PM Modi Saudi Arabia Visit: दौरे के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से होगी। दोनों नेताओं के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर अहम बातचीत होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिए कई रणनीतिक समझौतों पर भी चर्चा हो सकती है।
PM Modi Saudi Arabia Visit: यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और सऊदी अरब के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। दोनों देश ऊर्जा, निवेश, सुरक्षा और तकनीकी क्षेत्र में साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे भारत की विदेश नीति और सामरिक हितों को नई दिशा मिल सकती है।

Facebook



