PM Awas Yojana/Image Credit: ANI News
PM Awas Yojana: नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिनों में 3 राज्यों का दौरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत बिहार से होगी। बता दें कि, PM आज दोपहर 12 बजे बिहार के सीवान पहुंचेंगे। यहां वो सीवान में PM आवास योजना की पहली किस्त सौंपेंगे।
गौर करने वाली बात है कि, पीएम मोदी 5 महीने में चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसके बाद शाम 4 बजे PM मोदी आज ओडिशा में रोड शो करेंगे। वहीं, आज भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम कल यानि 21 जून को विशाखापटन्नम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग आंध्र’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 53,666 लाभुकों के खाते में योजना राशि की पहली किस्त के रूप में 51 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। इसके साथ ही 6684 गरीबों को मकान की चाबी सौंप कर गृह प्रवेश कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सिवान की धरती से बिहार को 22 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का उपहार देंगे। इसके साथ ही राज्य को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलेगी, जो पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के बीच चलेगी।