CG Weather Update Today: रायपुर समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान ले आज का मौसम अपडेट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 07:34 AM IST
,
Published Date: June 20, 2025 7:30 am IST
CG Weather Update Today: रायपुर समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान ले आज का मौसम अपडेट
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
  • प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है।
  • बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी हो रही है। राजधानी रायपुर की बात की जाए तो, यहां भी गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश हुई। मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इतना ही नहीं मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, सीएम विष्णुदेव साय जशपुर में करेंगे योगाभ्यास 

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में आज भी दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है। इतना ही नहीं रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Charan Paduka Yojana: योग दिवस पर ‘मोदी की गारंटी’ का एक और वादा पूरी करेगी साय सरकार, इतने लाख परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ 

तेज हवा चलने की भी संभावना

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि, प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।

आज छत्तीसगढ़ में मौसम कैसा रहेगा?

आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और दोपहर से शाम के बीच भारी बारिश की संभावना है।

क्या रायपुर में आज बारिश होगी?

हां, मौसम अपडेट के अनुसार रायपुर में आज दोपहर या शाम को तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना है।

मौसम अपडेट के अनुसार किन जिलों में भारी बारिश हो सकती है?

रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, बालोद और दंतेवाड़ा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

मौसम अपडेट के अनुसार बिजली गिरने की कितनी संभावना है?

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान कई जिलों में बिजली गिर सकती है। इससे बचने के लिए सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।

आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।