नक्सल अभियान पर सियासत जारी, सरकार की तारीफ पर विजय शर्मा ने जताया कांग्रेस नेता का आभार, दीपक बैज बोले मुझे क्यों नहीं करते फोन?

Politics continues on Naxal campaign: कांग्रेस नेताओं को फोन करने और वीडियो जारी करने के मुद्दे पर गृहमंत्री विजय शर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि वो मुझे फोन क्यों नहीं करते? मुझे फोन करके दिखाएं, फिर मैं बताउंगा कि हकीकत क्या है।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 08:00 PM IST

Politics continues on Naxal campaign, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • विपक्षी नेताओं के सरकार के साथ खड़े होने पर सियासत
  • धनेंद्र साहू ने नक्सल मोर्चे पर की सरकार की तारीफ
  • दीपक बैज का विजय शर्मा पर हमला

रायपुर: Politics continues on Naxal campaign, नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ के विपक्षी नेताओं के सरकार के साथ खड़े होने पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता धनेंद्र साहू ने नक्सल मोर्चे पर सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि कर्रेगुटा अभियान जारी रहना चाहिए। उनके इस बयान के लिए आभार जताते हुए, गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज उन्हें फोन किया, और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।

आज गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया के सामने भी बयान दिया कि नक्सल मोर्चे पर ना सिर्फ धनेंद्र साहू, बल्कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव जैसे नेता भी सरकार के साथ खड़े हैं। लेकिन राजनीति में कहीं नैरेटिव कुछ और ना बन जाए, इसलिए सार्वजनिक रूप से यह बोलने से बचते हैं।

read more:  CG Weather: छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसी आफत! तीन लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

दीपक बैज का विजय शर्मा पर हमला

इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विजय शर्मा पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि ना तो उनसे पंचायत विभाग संभल रहा है, ना ही गृह विभाग संभल रहा। बस्तर में नक्सल अभियान चल रहा है। इसे चलना भी चाहिए, लेकिन बस्तर के पुलिस जवान थक चुके हैं। बीमारी और पारिवार से दूरी के चलते मुश्किल में हैं। मैदानी इलाके जमें पुलिसवालों को बस्तर क्यों नहीं भेजा जाता।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं को फोन करने और वीडियो जारी करने के मुद्दे पर गृहमंत्री विजय शर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि वो मुझे फोन क्यों नहीं करते? मुझे फोन करके दिखाएं, फिर मैं बताउंगा कि हकीकत क्या है।

बता दें कि बीजापुर जिले में नक्सल अभियान में जवानों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेगुटा की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है। यह पहाड़ी कई दशकों से नक्सलियों का ठिकाना रही है। लेकिन अब इस पर बड़े शान से तिरंगा लहरा दिया गया है। बीते मंगलवार को ही चापर से 500 जवानों को भी यहां पर उतारा गया था। जवानों ने 12 किमी की चढ़ाई कर पहाड़ी को अपने कब्जे में लिया था। माना जा रहा है कि यहां कई बड़े नक्सली नेता छिपे हुए हैं लेकिन अब इन्हे पकड़पाने में सफलता हाथ नहीं लगी है।

read more: Shivpuri Road Accident: दर्दनाक हादसा… भीषण हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप