Congress 84th session in Gujarat: गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म, जिला अध्यक्षों को टिकट वितरण का हिस्सा बनाने का ऐलान

Congress convention in Gujarat: कांग्रेस के अधिवेशन में बहुत कुछ खास रहा, वहीं छत्तीसगढ़ में इसे लेकर राजनीति गर्म हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है।

Congress 84th session in Gujarat: गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म, जिला अध्यक्षों को टिकट वितरण का हिस्सा बनाने का ऐलान
Modified Date: April 9, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: April 9, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खड़गे ने देश में ध्रुवीकरण की राजनीति पर चिंता भी जताई
  • कांग्रेस ने 84वां अधिवेशन में कई अहम फैसले भी लिए
  • गुजरात की धरती में अधिवेशन कर कांग्रेस का बड़ा सियासी संदेश

रायपुर: Congress 84th session in Gujarat, गुजरात में कांग्रेस ने 84वां अधिवेशन में कई अहम फैसले भी लिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिला अध्यक्षों को टिकट वितरण की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का ऐलान भी कर दिया । कांग्रेस के अधिवेशन में बहुत कुछ खास रहा, वहीं छत्तीसगढ़ में इसे लेकर राजनीति गर्म हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने गुजरात में मंथन किया । साबरमती के तट पर हुए अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में ध्रुवीकरण की राजनीति पर चिंता भी जताई। दो टूक लहजे में कहा कि जो लोग काम नहीं करना चाहते उन्हें रिटायर्ड हो जाना चाहिए । इतना ही नहीं, उन्होंने गुजरात की धरती से जिला अध्यक्षों को ताकत देने की घोषणा भी कर दी । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिला अध्यक्ष अब टिकट वितरण की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे । अब कमोबेश यह तय हो गया कि टिकट वितरण हो या नियुक्ति की प्रक्रिया, जिला अध्यक्ष पावरफूल होंगे ।

read more: Brother Kidnapping Case: स्मार्ट फोन के चक्कर में हो गया सगे भाई का किडनैप! फिर मांगे फिरौती के 15 हजार रुपए, ऐसे हुआ पूरी घटना का खुलासा

 ⁠

कांग्रेस के लोग शेर की खाल में छुपे भेड़िया — मंत्री केदार

Congress 84th session in Gujarat , यूं तो कांग्रेस का अधिवेशन गुजरात में हो रहा है, लेकिन सियासत छत्तीसगढ़ में हो रही है। कांग्रेस के अधिवेशन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी तंज कसा है । केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के लोग शेर की खाल में छुपकर भेड़िया की तरह काम करते हैं । पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उनके बयान पर पलटवार किया । विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन से भाजपा घबराई हुई है ।

अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के विभिन्न प्रदेशों से आए नेताओं से मुलाकात के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलदीप जुनेजा को देखकर रुके और पूछा कि आप मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के स्कूटर वाले सरदार जी हैं ना। इस पर जुनेजा ने उनका अभिवादन किया । गुजरात की धरती में अधिवेशन कर कांग्रेस जहां बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिशों में जुटी है, वहीं संगठन की मजबूती की लिहाज से भी यह अधिवेशन महत्वपूर्ण है। देशभर के जिला अध्यक्षों की निगाहें इस अधिवेशन पर टिकी हुई थी। अब देखना होगा कि जिला अध्यक्षों को मजबूत करने के फैसले से संगठन कितना मजबूत होगा

read more: Ahmedabad Crime News: लगातार रो रहा था बेटा, गुस्साई मां ने अपने जिगर के टुकड़े का किया ये हाल, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com