Publish Date - April 9, 2025 / 08:22 PM IST,
Updated On - April 9, 2025 / 09:08 PM IST
HIGHLIGHTS
22 वर्षीय महिला ने अपने नवजात बेटे को पानी की टंकी में फेंककर हत्या कर दी।
महिला ने पहले दावा किया था कि बच्चा गायब हो गया, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने जानबूझकर हत्या की।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसकी बयानबाजी में विरोधाभास था और संदेह उत्पन्न हुआ था।
अहमदाबाद: Ahmedabad Crime News: यहां 22 वर्षीय एक महिला को अपने नवजात बेटे को भूमिगत पानी की टंकी में फेंक कर कथित रूप से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह उसके ‘लगातार रोने’ से परेशान थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मेघानीनगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर डी.बी. बसिया ने बताया कि करिश्मा बघेल ने पिछले शनिवार को दावा किया था कि उनका तीन महीने का बेटा ख्याल कहीं मिल नहीं रहा। इसके बाद उनके पति दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Ahmedabad Crime News: उन्होंने बताया कि तलाश के बाद पुलिस को सोमवार (सात अप्रैल) को अंबिकानगर इलाके में उनके घर के पानी के टैंक में बच्चे का शव मिला। बसिया ने बताया कि पुलिस को बाद में पता चला कि बच्चे को पानी की टंकी में फेंकने वाली मां ही थी। उन्होंने बताया कि उसे सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। बसिया ने कहा, “करिश्मा गर्भवती होने के बाद से ही भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान रहती थी, हमेशा कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करती थी और अपने परिवार के सदस्यों को बताती थी कि वह परेशान है क्योंकि उसका बच्चा बहुत रोता है।”
आरोपी ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ। उसने दावा किया कि उसने अपने बेटे को एक कमरे में रखा और बाथरूम चली गई, और वापस लौटने पर उसे गायब पाया। अधिकारी ने बताया कि भूमिगत पानी की टंकी में बच्चे के पाए जाने के बाद पुलिस ने इस संदेह पर जांच शुरू की कि किसी ने उसे वहां फेंक दिया है, क्योंकि टंकी की संरचना के कारण यह लगभग असंभव है कि बच्चा दुर्घटनावश वहां पहुंचा हो।
क्या करिश्मा बघेल ने अपने बच्चे की हत्या क्यों की?
करिश्मा बघेल ने अपने नवजात बेटे की हत्या कथित तौर पर इसलिए की, क्योंकि वह उसके ‘लगातार रोने’ से परेशान हो गई थी। इस कारण उन्होंने बच्चे को भूमिगत पानी की टंकी में फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए?
पुलिस ने करिश्मा के पति की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की और सात अप्रैल को अंबिकानगर इलाके में पानी की टंकी से बच्चे का शव बरामद किया। करिश्मा को विरोधाभासी बयान देने के कारण गिरफ्तार किया गया।
करिश्मा बघेल के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति क्या थी?
पुलिस ने बताया कि करिश्मा गर्भवती होने के बाद से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान थी और उसने अक्सर स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की थी, खासकर बच्चे के लगातार रोने के कारण उसे परेशान महसूस हो रहा था।
क्या बच्चा पानी की टंकी में खुद जा सकता था?
पुलिस ने पाया कि पानी की टंकी की संरचना के कारण यह लगभग असंभव था कि बच्चा दुर्घटनावश वहां पहुंचा हो, जिससे यह संदेह हुआ कि किसी ने जानबूझकर बच्चे को टंकी में फेंका।