Publish Date - April 9, 2025 / 09:32 PM IST,
Updated On - April 9, 2025 / 09:32 PM IST
Brother Kidnapping Case | Source : AI Meta
HIGHLIGHTS
इंदौर थाना आज़ाद नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहरण की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने देवास जिले में घेराबंदी कर अपहरण में प्रयुक्त अर्टिगा कार सहित आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस टीम की तत्परता और संयुक्त प्रयासों की सराहना की जा रही है।
इंदौर। Brother Kidnapping Case: एमपी के इंदौर थाना आज़ाद नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहरण की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपहृत अर्जुन ठाकुर को सकुशल बरामद कर तीन आरोपियों करण भंडारी, सुनील नागर और अजय कोरी को गिरफ्तार किया है।
500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी सर्विलांस के बाद, पुलिस ने देवास जिले में घेराबंदी कर अपहरण में प्रयुक्त अर्टिगा कार सहित आरोपियों को पकड़ा। 15 हज़ार रु के चलते अपहरण की साजिश रची गई थी। चौथा आरोपी अरविंद भंडारी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम की तत्परता और संयुक्त प्रयासों की सराहना की जा रही है।
एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों से फिरौती के लिए फोन करके 15 हजार रुपए मांगे। यह भी कहा कि रुपए मिलने पर अर्जुन को छोड़ देंगे। परिजनों ने 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, फिर भी नहीं छोड़ा तो अर्जुन के भाई उज्जवल सिंह ठाकुर ने पुलिस को भाई के अपहरण की सूचना दी।
खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्जुन के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली। इस दौरान उन्होंने शहर के अलग–अलग हिस्सों के लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल डाले। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इंदौर-देवास रोड से तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं चौथा आरोपी देवास का बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में अर्जुन ठाकुर का अपहरण कर 15,000 रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से अपहरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
अर्जुन ठाकुर का अपहरण क्यों किया गया?
अर्जुन ठाकुर का अपहरण 15,000 रुपये की फिरौती के लिए किया गया था। आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों से फोन करके फिरौती की मांग की और 5,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर होने के बावजूद अर्जुन को नहीं छोड़ा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने अपहरण मामले में क्या कदम उठाए?
पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, अर्जुन के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद इंदौर-देवास रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
फरार आरोपी अरविंद भंडारी की तलाश कैसे हो रही है?
फरार आरोपी अरविंद भंडारी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने देवास जिले में छापेमारी शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अपहरण मामले में पुलिस की क्या सराहना की जा रही है?
पुलिस की तत्परता और संयुक्त प्रयासों की सराहना की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के भीतर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।