CG News: छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत! कांग्रेस ने मनाया शराब महोत्सव, भाजपा ने जारी किया कार्टून पोस्टर

Politics on liquor: प्रदेश में नई शराब दुकान खोले जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने जहां एक ओर अनोखा प्रदर्शन करते हुए शराब महोत्सव मनाया तो वहीं भाजपा ने शराब घोटाले पर कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर तंज कसा है ।

CG News: छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत! कांग्रेस ने मनाया शराब महोत्सव, भाजपा ने जारी किया कार्टून पोस्टर

Politics on liquor,

Modified Date: June 18, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: June 18, 2025 8:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शराब को लेकर काफी मुखर नजर आ रही कांग्रेस
  • सरकार की नई आबकारी नीति और नई शराब दुकान खोले जाने के निर्णय

रायपुर: Politics on liquor, शराब हमेशा से छत्तीसगढ़ की सियासत का अहम हिस्सा रही है । इन दिनों विपक्षी दल कांग्रेस शराब को लेकर सरकार पर हमलावर है । प्रदेश में नई शराब दुकान खोले जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने जहां एक ओर अनोखा प्रदर्शन करते हुए शराब महोत्सव मनाया तो वहीं भाजपा ने शराब घोटाले पर कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर तंज कसा है ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों शराब को लेकर काफी मुखर नजर आ रही है । सरकार की नई आबकारी नीति और नई शराब दुकान खोले जाने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस ने आज पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में रायपुर के पुलिस लाइन चौक में अनोखा प्रदर्शन करते हुए शराब महोत्सव मनाया। इसके तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता आज साय सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधायकों का मुखौटा लगाकर बैंड बाजा के साथ शराब दुकान पहुंचे । जहां उन्होंने शराब लेने आए लोगों का तिलक लगा कर, माला पहनाकर आरती उतार कर स्वागत किया।

read more: Jagdalpur Cyber Crime: युवती के भोलेपन का फायदा उठाकर 6 साल तक करता रहा ये कांड, एमपी के युवक ने बड़े-बड़े सपने दिखाकर बनाया शिकार

 ⁠

पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि शराब को लेकर साय सरकार के खिलाफ हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । PCC चीफ दीपक बैज ने शराब के मामले में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तो चुनाव जीतने के लिए शराब का मुद्दा उठाए थे इसको लेकर सबसे ज्यादा भर्राशाही इस सरकार में चल रही है । खुले आम नकली शराब बिक रही है, नकली होलोग्राम में शराब बेची जा रही है। गली गली शराब बेची जा रही है। मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों की शराब खुले आम यहां आ रही है। इन सब की जांच कौन करेगा ? साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा कि क्योंकि सारी एजेंसी तो उनके कब्जे में है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं रहेगी, इसे लेकर जनता के बीच जाएंगी ।

read more: कोहली और रोहित की कमी खलेगी लेकिन भारतीय टीम में बहुत गहराई है: ब्राइडन कार्स

इधर भाजपा ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्टर जारी कांग्रेस की पूर्व सरकार पर निशाना साधा है । कार्टून पोस्टर में कांग्रेस कार्यालय भवन को शराब में डूबा हुआ दिखाया गया है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी साथ में दिखाया गया है । मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि शराब को लेकर कांग्रेस की सरकार में भर्राशाही थी। शराब के कारण उन्होंने प्रदेश को बेच दिया था । शराब घोटाले की वजह से मंत्री जेल में है ।

कांग्रेस के शराब महोत्सव पर भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जिनकी आधी सरकार जेल पर है या बेल पर है, तत्कालीन शराब मंत्री जेल में है, जिन्होंने गंगाजल की सौगंध खाकर शराबंदी की बात कही थी । उन्होंने शराब दुकान पर दो काउंटर लगाकर 2000 करोड़ का घोटाला किया, उन्हें शराब महोत्सव मनाने का तो अधिकार है । शराब को लेकर कांग्रेस के जो तेवर नजर आ रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है, आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत इस मुद्दे पर और गरमाएगी ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com