छत्तीसगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सड़क पर उतरे कई संगठन
Protest against Pahalgam terrorist attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। जशपुर में सर्व समाज ने जहां जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया तो वहीं कोण्डागांव में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया
Protest against Pahalgam terrorist attack, image source: ibc24
- गरियाबंद में विश्व हिंदू परिषद का विरोध
- दंतेवाडा में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने जताया विरोध
- कोण्डागांव में कांग्रेस का प्रदर्शन
- जशपुर में सर्व समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली
रायपुर: Protest against Pahalgam terrorist attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। जशपुर में सर्व समाज ने जहां जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया तो वहीं कोण्डागांव में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा गरियाबंद में विश्व हिंदू परिषद का विरोध भी नजर आया। दंतेवाड़ा में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने भी आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया।
जशपुर में सर्व समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज जशपुर जिले के पत्थलगांव में सर्व समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली । यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए इस घटना की विरोधी में रैली प्रर्दशनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की। इस दौरान समाज प्रमुखों ने बताया कि यह प्रदर्शन इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। घाटी में फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे मज़हबी आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा जरूरी है। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पर्यटकों पर आतंकी हमला कायराना हरकत है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है।प्रदर्शनकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। तथा तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है।
read more: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में 48 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर, EOW ने दी जानकारी
कोण्डागांव में कांग्रेस का प्रदर्शन
Pahalgam terrorist attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 अप्रैल की शाम जय स्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त किया और आतंकवाद के विरुद्ध मौन प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र देवांगन, गीतेश गांधी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी गई है, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से कांग्रेस ने शांति, सहिष्णुता और एकजुटता का संदेश देते हुए आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त स्वर में विरोध जताया।
गरियाबंद में विश्व हिंदू परिषद का विरोध
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से तिरंगा चौक तक रैली निकाली, जहां पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। रैली के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, और “भारत माता की जय” के नारे गूंजे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की, साथ ही कश्मीर घाटी में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया।
दंतेवाडा में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने जताया विरोध
पहलगाम में हुई घटना को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है। शुक्रवार को दंतेवाडा में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देश से आतंकवाद को खत्म किया जाये। मुस्लिम समाज ने इस घटना में जान गंवाने वाले हिन्दूओं की आत्मा की शांति के लिये मौन भी रखा।

Facebook



